Budget 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 9 जनवरी को नीति आयोग (Niti Aayog) में विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे. आगामी आम बजट को देखते हुये बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है. बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को नीति आयोग आएंगे.
यह भी पढ़ें: बजट में लोक-लुभावन घोषणाओं की उम्मीद न पालें, आर्थिक सुस्ती भी नहीं डिगा पा रही पीएम नरेंद्र मोदी के इरादे
उद्योगपतियों के साथ प्रधानमंत्री ने की चर्चा
मोदी सरकार 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव तैयार करने में जुटी है. ऐसे में यह बैठक अहम है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की. समझा जाता है कि बैठक में अर्थव्यवस्था (Economy) को प्रोत्साहन देने तथा रोजगार सृजन बढ़ाने के उपायों पर विचार विमर्श किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को अपना दूसरा आम बजट पेश करेंगी जिसमें देश की आर्थिक वृद्धि को फिर से पटरी पर लाने की बड़ी चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें: Budget 2020: इनकम टैक्स की दरों को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है मोदी सरकार
चालू वित्त वर्ष की जुलाई - सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP Growth) की वृद्धि दर घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ गई है जो इसका छह साल का निचला स्तर है. मोदी सरकार ने सितंबर , 2019 में सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कॉरपोरेट कर में कटौती समेत कुछ अन्य उपायों की घोषणा की थी. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि कोई भी उपाय सीधे तौर पर उपभोक्ता मांग में आई कमी को दूर करने में नाकाम रहा. अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए उपभोक्ता मांग बढ़ाना अहम है.
Source : Bhasha