Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आगामी बजट को लेकर इंडस्ट्री के साथ की अहम चर्चा

बजट 2020 (Budget 2020): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को विभिन्न पक्षों के साथ बजट पूर्व बैठक भी कर चुकी हैं. बैठक में उद्योग, कृषि संगठनों और अर्थशास्त्रियों से बजट को लेकर चर्चा की गई.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आगामी बजट को लेकर इंडस्ट्री के साथ की अहम चर्चा

निर्मला सीतारमण ने आगामी बजट को लेकर इंडस्ट्री के साथ की अहम चर्चा( Photo Credit : ANI)

बजट 2020 (Budget 2020): वित्त वर्ष 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट (Budget) 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है. इसके साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) 31 जनवरी को आएगा. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बजट की तैयारी तेज कर दी है. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को विभिन्न पक्षों के साथ बजट पूर्व बैठक भी कर चुकी हैं. बैठक में उद्योग, कृषि संगठनों और अर्थशास्त्रियों से बजट को लेकर चर्चा की गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार (Modi Government) दे सकती है सस्ते लोन का तोहफा, जानें क्या है वजह

बतौर वित्त मंत्री सीतारमण का दूसरा बजट
बतौर वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का यह दूसरा बजट होगा. 2015-16 के बाद यह पहली बार होगा जब शनिवार के दिन बजट पेश होगा. इसस पहले 5 जुलाई 2019 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019-20 का अपना पहला पूर्ण बजट लोकसभा में पेश किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी बजट में वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई रियायतों का ऐलान कर सकती है.

यह भी पढ़ें: RBI ने डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए पेश किया नया प्रोडक्ट, ग्राहकों को होंगे ढेरों फायदे

14 अक्टूबर से शुरू हुई थी तैयारियां
वित्त मंत्रालय ने 14 अक्टूबर 2019 से बजट की तैयारियां शुरू कर दी थी. तब से अबतक कई विभागों और मत्रालयों के साथ बजट को लेकर बैठक भी हो चुकी है. बजट का अंतिम रूप व्यय सचिव द्वारा अन्य सचिवों और वित्तीय सलाहकारों से चर्चा के बाद दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IBC संशोधन अध्यादेश को मिली कैबिनेट की मंजूरी, कॉर्पोरेट पर नहीं चलेगा मुकदमा

जीडीपी ग्रोथ रेट 6 साल से ज्यादा के निचले स्तर पर
भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) 6 साल से ज्यादा के निचले स्तर पर पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्थिक विकास दर को रफ्तार देने की उम्मीद में आगामी बजट 2020-21 का काफी बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. बता दें कि बजट टीम में व्यय सचिव और संयुक्त सचिव (बजट) का पद करीब 3 महीने से रिक्त है. बजट को बनाने में इन दो अधिकारियों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. बता दें कि रिजर्व बैंक ने अपनी पिछली क्रेडिट पॉलिसी (Credit Policy) में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट को 6.1 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

nirmala-sitharaman Pre Budget Meeting Budget 2020 Union Budget 2020-21 finance-ministry
      
Advertisment