logo-image

Budget 2020: देशवासियों को मिलेगा पहले से भी बेहतर इलाज, सरकार ने आवंटित किए 69000 हजार करोड़ रुपये

दशक के पहले बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सरकार ने अच्छी-खासी रकम आवंटित करने का ऐलान किया है. जिसके तहत देशवासियों को नए अस्पताल और बेहतर इलाज मिल सकेगा.

Updated on: 01 Feb 2020, 01:11 PM

नई दिल्ली:

Union Budget 2020, Health Budget, Nirmala Sitharaman: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए पिछले बजट की तुलना में 6602 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ कुल 69 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. पिछले साल 2019-20 के बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार ने 2018-19 बजट की तुलना में 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 62,398 करोड़ रूपये दिए थे. साल 2018-2019 के बजट में सरकार ने स्वास्थ्य पर 52,800 करोड़ रूपये दिए थे.

ये भी पढ़ें- Budget 2020 LIVE UPDATES : निर्मला सीतारमण ने वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए 10% जीडीपी का अनुमान लगाया

दशक के पहले बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सरकार ने अच्छी-खासी रकम आवंटित करने का ऐलान किया है. जिसके तहत देशवासियों को नए अस्पताल और बेहतर इलाज मिल सकेगा. सरकार ने इंद्रधनुष योजना को भी विस्तृत करने का ऐलान किया है. बड़े स्तर पर टीकाकरण के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत और भी कई बीमारियों को जोड़ा जाएगा. स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कई बड़े ऐलान किए. दशक के पहले बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए हुई घोषणाएं इस प्रकार है-

ये भी पढ़ें- Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान- साल 2024 तक 100 एयरपोर्ट बनाए जाएंगे

  • वित्त मंत्री ने कहा कि इंद्रधनुष योजना के दायरे को बढ़ाया जाएगा.
  • वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 12 नई बीमारियों के लिए इंद्रधनुष योजना शुरू की जाएगी.
  • उन्होंने कहा कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में नए अस्पताल बनाए जाएंगे.
  • अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब PPP मॉडल के जरिए अस्पतालों का निर्माण होगा.
  • 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' कैंपेन की शुरुआत हो चुकी है.
  • आयुष्मान स्कीम के तहत नए अस्पताल बनाए जाएंगे.
  • सरकार ने हेल्थकेयर सेक्टर के लिए 69,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
  • स्वच्छ भारत मिशन के लिए 12,300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.