logo-image

Budget 2019: पेट्रोल 2.5 रुपये और डीजल 2.3 रुपये प्रति लीटर महंगा, जानें क्या है कीमत

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2019-20 में टैक्स बढ़ने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में उछाल आया है.

Updated on: 06 Jul 2019, 07:49 AM

नई दिल्ली:

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2019-20 में टैक्स बढ़ने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में उछाल आया है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल 2.50 रुपये और डीजल 2.30 रुपये महंगा हो जाएगा. इससे लोगों को बड़ा झटका लगा है और उन्हें अपनी पॉकेट ढीली करनी पड़ेगी. 

यह भी पढ़ेंः World Cup: आईसीसी के ट्वीट से भड़के पाकिस्तानी प्रशंसक, करने लगे ट्रोल 

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2019-20 में ईंधन पर टैक्‍स बढ़ाने की घोषणा के बाद पेट्रोल की कीमत में 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी. सीतारमण ने 28,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पेट्रोल, डीजल पर 1 रुपये एक्साइज ड्यूटी, 1 रुपये सेस लगाने की घोषणा की है. साथ ही उन पर राज्यवार अलग-अलग वैट भी लगेगा.

यह भी पढ़ेंः गुजरात राज्यसभा चुनाव : दोनों सीटें भाजपा को मिलनी तय, बीजेपी को कुल 105 मत मिले

स्‍थानीय बिक्री कर या वैल्‍यू एडेड टैक्‍स (वैट), जो बेस प्राइज पर केंद्रीय उत्‍पाद शुल्‍क लगाए जाने के बाद लगाया जाता है के बाद पेट्रोल की कीमत में 2.5 रुपए लीटर और डीजल की कीमत में 2.3 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि होगी. शुक्रवार को दिल्‍ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.51 रुपये और मुंबई में 76.15 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दिल्‍ली में एक लीटर डीजल की कीमत 64.33 रुपये लीटर और मुंबई में 67.40 रुपये प्रति लीटर है.

यह भी पढ़ेंः World Cup, PAK vs BAN: बांग्लादेश को 94 रन से हराकर पाकिस्तान ने विश्व कप को कहा अलविदा

इसके अलावा पेट्रोल-डीजल पर वैट लगाया जाता है, जो अलग-अलग राज्‍यों में अलग-अलग है. दिल्‍ली में, पेट्रोल पर वैट 27 प्रतिशत और डीजल पर 16.75 प्रतिशत है. मुंबई में पेट्रोल पर वैट 26 प्रतिशत व 7.12 रुपए प्रति लीटर अतिरिक्‍त कर है, जबकि डीजल पर 24 प्रतिशत का वैट है. आज मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.51 रुपये से बढ़कर 73.01 रुपये और डीजल की कीमत 64.33 रुपये से बढ़कर 66.63 रुपये होने की संभावना है.