यस बैंक (Yes Bank) प्रेफरेंशियल अलाटमेंट के जरिए जुटाएगा 2 अरब डॉलर, 10 दिसंबर को बोर्ड बैठक

आठ नए निवेशकों ने यस बैंक (Yes Bank) में नई हिस्सेदारी हासिल करने में रुचि दिखाई है. इनमें तीन संस्थागत निवेशक और पांच कारोबारी परिवार शामिल हैं. यस बैंक द्वारा करीब 12 घंटे की लंबी बोर्ड बैठक के बाद इसकी जानकारी दी गई है.

आठ नए निवेशकों ने यस बैंक (Yes Bank) में नई हिस्सेदारी हासिल करने में रुचि दिखाई है. इनमें तीन संस्थागत निवेशक और पांच कारोबारी परिवार शामिल हैं. यस बैंक द्वारा करीब 12 घंटे की लंबी बोर्ड बैठक के बाद इसकी जानकारी दी गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
यस बैंक (Yes Bank) प्रेफरेंशियल अलाटमेंट के जरिए जुटाएगा 2 अरब डॉलर, 10 दिसंबर को बोर्ड बैठक

यस बैंक (Yes Bank)( Photo Credit : फाइल फोटो)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 नवंबर को यस बैंक (Yes Bank) के निदेशक मंडल (Board Of Directors) ने कंपनी के शेयरों के प्रेफरेंशियल अलाटमेंट (Preferential Allotment) के जरिए से 2 बिलियन डॉलर तक जुटाने का फैसला किया है. बता दें कि आठ नए निवेशकों ने बैंक में नई हिस्सेदारी हासिल करने में रुचि दिखाई है. इनमें तीन संस्थागत निवेशक और पांच कारोबारी परिवार शामिल हैं. यस बैंक द्वारा करीब 12 घंटे की लंबी बोर्ड बैठक के बाद इसकी जानकारी दी गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: उद्योग जगत को अगली तिमाही में GDP ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद

कनाडा के उद्योगपति ने दिखाई रुचि
कनाडा के उद्योगपति इरविन सिंह ब्रिच (Erwin Singh Braich) और एसपीजीजी होल्डिंग्स (SPGP Holdings) 1.2 बिलियन डॉलर का सबसे बड़ा हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि यस बैंक ने कहा है कि इसको लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही निर्णय होने की संभावना है. इसके अलावा उनसे प्राप्त होने वाली बाध्यकारी टर्म शीट (binding term sheet) को 31 दिसंबर, 2019 तक बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 30 Nov: लगातार दूसरे दिन महंगा हो गया पेट्रोल, फटाफट चेक करें नए रेट

यस बैंक ने कहा कि आदित्य बिड़ला (Aditya Birla) फैमिली ऑफिस ने 25 मिलियन डॉलर, Citax Holdings Ltd और Citax Investment Group 500 मिलियन डॉलर, GMR ग्रुप एंड एसोसिएट्स 50 मिलियन डॉलर का निवेश करने की रुचि दिखाई है. वहीं निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) 25 मिलियन डॉलर का निवेश कर सकती हैं. अन्य निवेशकों में एक शीर्ष अमेरिकी फंड हाउस भी शामिल हैं. हालांकि अभी तक इस फंड हाउस का खुलासा नहीं हुआ है. यस बैंक के अनुसार 120 मिलियन डॉलर में से डिस्कवरी कैपिटल (Discovery Capital) 50 मिलियन डॉलर और वार्ड फेरी (Ward Ferry) 30 मिलियन डॉलर का निवेश कर सकती है. यस बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल अंतिम रूप से आवंटन के ब्योरे को अंतिम रूप देने और अनुमोदन करने के लिए 10 दिसंबर को बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें: आर्थिक वृद्धि दूसरी तिमाही में छह साल के न्यूनतम स्तर 4.5% पर, विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट

शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 336.36 अंकों की गिरावट के साथ 40,793.81 पर और निफ्टी 95.10 अंकों की गिरावट के साथ 12,056.05 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.09 अंकों की मामूली तेजी के साथ 41,138.26 पर खुला और 336.36 अंकों या 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 40,793.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,143.22 के ऊपरी स्तर और 40,664.18 के निचले स्तर को छुआ.

YES BANK Yes Bank Share Fund Raising Yes Bank Stock Price Preferential Share Allotment
      
Advertisment