New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/03/yes-bank-34.jpg)
यस बैंक( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लेकिन गुरुवार को अचानक यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों ने कमाल दिखाते हुए 30 प्रतिशत उछाल दर्ज की. यस बैंक का शेयर 30 प्रतिशत अधिक चढ़ गया.
यस बैंक( Photo Credit : फाइल फोटो)
यस बैंक (Yes Bank) के बीते कुछ दिनों से शेयर में गिरावट आ रही थी. जिन लोगों ने इसमें पैसे लगाए थे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा था. लेकिन गुरुवार को अचानक यस बैंक के शेयरों ने कमाल दिखाते हुए 30 प्रतिशत उछाल दर्ज की. यस बैंक का शेयर 30 प्रतिशत अधिक चढ़ गया.
कारोबार में अचानक यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 30 फीसदी से अधिक की तेजी आने से लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई, जो पिछले दिनों से नुकसान झेल रहे थे. गुरुवार को यस बैंक का शेयर करीब 33 फीसदी की बढ़त के साथ 42.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ. शेयरों में जोरदार तेजी से निवेशकों को 2700 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. गुरुवार को बाजार बंद होने पर यस बैंक का मार्केट कैपिटल 10,851.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मंगलवार को यस बैंक का मार्केट कैप 8,161 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था. यानी आज कारोबारी दिन में यस बैंक का 2700 करोड़ रुपए बढ़ गए.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, 2 घंटों तक अलर्ट, गाड़ी का चक्का जाम
400 से गिरकर शेयर पहुंची 42.55 रुपए पर
बता दें कि पिछले 13 महीनों में जिन लोगों ने यस बैंक में निवेश किया था उन्होंने 90 फीसदी तक का नुकसान उठाया. अगस्त 2018 में यस बैंक का जो शेयर 400 रुपये से अधिक के भाव पर बिक रहा था वो बीते मंगलवार यानी 1 अक्टूबर को लुढ़क कर 30 रुपये के स्तर पर आ गया था. लेकिन गुरुवार को यह बढ़कर 42.55 रुपए पर आ गया.
घरेलू शेयर बाजार में गिरावट जारी रहा
वहीं, घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार चौथे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 199 अंक टूटकर करीब 38,107 पर बंद हुआ जबकि कारोबारी सत्र के आखिर में निफ्टी 46 अंक नीचे 11,314 पर रहा. मेटल, टेलीकॉम और बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, हालांकि यस बैंक के शेयर में जबरदस्त रिकवरी आई. ऑटो सेक्टर में हालांकि लिवाली देखी गई.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 167.54 अंकों की गिरावट के साथ 38,137.87 पर खुला जबकि कारोबार के आखिर में 198.54 अंकों यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 38,106.87 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,310.93 जबकि निचला स्तर 37,957.56 रहा.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयरों में तेजी रही, 20 में गिरावट
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयरों में तेजी रही जबकि 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में यस बैंक (32.97 फीसदी), टाटामोटर्स (6.16 फीसदी), आईटीसी (2.23 फीसदी), एचसीएल टेक (1.67 फीसदी) और पावरग्रिड (1.67 फीसदी) शामिल रहे.
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में वीईडीएल (4.66 फीसदी), टाटा स्टील (3.36 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.94 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.04 फीसदी) और कोटक बैंक (1.93 फीसदी) शामिल रहे.
निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,370.40 और निचला स्तर 11,257.35 रहा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.65 अंकों की कमजोरी के साथ 11,322.25 पर खुला और 45.90 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 11,314 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,370.40 और निचला स्तर 11,257.35 रहा.
बीएसई मिड-कैप सूचकांक 41.94 अंकों यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,844.48 पर बंद हुआ जबकि 48.79 अंकों यानी 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,910.18 पर बंद हुआ.
बीएसई के 19 सेक्टरों में से सात सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 12 सेक्टरों में गिरावट रही. सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में तेल व गैस (1.85 फीसदी), पावर (1.14 फीसदी), एनर्जी (0.87 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.48 फीसदी) और ऑटो (0.38 फीसदी) शामिल रहे.
और पढ़ें:मैकेनिक की बेटी अमेरिका में मचा रही है धूम, पिता ने बेटी के लिए कबाड़ तक बेचा
सबसे ज्यादा गिरावट इन पांच सेक्टरों में दिखा
सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में मेटल (तीन फीसदी), टेलीकॉम (1.48 फीसदी), बेसिक मेटेरियल्स (1.78 फीसदी), फाइनेंस (0.98 फीसदी) और बैंकेक्स (0.90 फीसदी) शामिल रहे.
बीएसई पर कुल 2,910 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,055 में तेजी रही और 1,685 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि कारोबार के आखिर में 170 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए.