Yes Bank Scam: यस बैंक घोटाले में बड़ी कंपनियों ने डकारे 60,000 करोड़ रुपये, बीजेपी नेता किरीट सोमैया का बड़ा आरोप

Yes Bank Scam: बीजेपी नेता, पूर्व सांसद और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट किरीट सोमैया (Dr Kirit Somaiya) ने यस बैंक घोटाले (Yes Bank Scam) को लेकर देश की बड़ी कंपनियों पर बड़ा आरोप लगाया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
kirit somaiya

किरीट सोमैया (Dr Kirit Somaiya)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Yes Bank Scam: यस बैंक की मौजूदा स्थिति की वजह से एक ओर जहां शेयर धारकों के बुरे हाल हैं. वहीं दूसरी ओर बैंक से कर्ज लेने वाली बड़ी कंपनियों के ऊपर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं दिख रहा है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने इन्हीं सब बातों को देखते हुए एक लिस्ट जारी की है जिसमें उन्होंने बताया है कि यस बैंक के जरिए आम आदमी की जमा पूंजी को इन बड़ी कंपनियों को कर्ज के रूप में बांटा गया है और वे इस कर्ज को चुकाने में नाकाम भी रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: SBI के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहकों को होगा सीधा फायदा, सस्ते हो जाएंगे लोन

अनिल अंबानी, एस्सेल और डीएचएफएल समूह समेत कई कंपनियां हैं शामिल

बीजेपी नेता, पूर्व सांसद और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट किरीट सोमैया (Dr Kirit Somaiya) ने यस बैंक घोटाले (Yes Bank Scam) को लेकर देश की बड़ी कंपनियों पर बड़ा आरोप लगाया है. सोमैया ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी करके यस बैंक घोटाले में इन कंपनियों के ऊपर 60 हजार करोड़ रुपये डकारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यस बैंक से कर्ज लेकर नहीं चुकाने वालों में अनिल अंबानी समूह, एस्सेल समूह, डीएचएफएल और जेट एयरवेज जैसी कंपनियां शामिल रही हैं.

यह भी पढ़ें: यस बैंक के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर, दूसरे बैंक अकाउंट से कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड का भुगतान

यस बैंक घोटाले में बड़े डिफाल्टर की सूची (Yes Bank Scam Major Defaulters)

Anil Ambani Group 12,800 करोड़ रुपये
Essel Group  8,400 करोड़ रुपये
DHFL Group  4,735 करोड़ रुपये 
IL&FS  2,500 करोड़ रुपये 
Jet Airways 1,100 करोड़ रुपये
Cox & Kings, Go Travel 1,000 करोड़ रुपये
B M Khaitan Group 1,250 करोड़ रुपये
Omkar Realtors  2,710 करोड़ रुपये
Radius Developers  1,200 करोड़ रुपये
C G Power Thapar Group 500 करोड़ रुपये

loan defaulter YES BANK Yes Bank Scam Essel Group Anil Ambani Group kirit somaiya
      
Advertisment