सिर्फ 300 करोड़ रुपये के खुदरा, MSME लोन रिस्ट्रक्चरिंग के मिले आवेदन: Yes Bank

यस बैंक (Yes Bank) के खुदरा व्यवसाय के वैश्विक प्रमुख राजन पेंटल ने कहा कि कर्ज की किस्तों का संग्रह करीब 95-96 प्रतिशत पर वापस आ चुका है. कोरोना वायरस महामारी से पहले यह स्तर 97 प्रतिशत का था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Yes Bank

यस बैंक (Yes Bank)( Photo Credit : IANS )

निजी क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) ने कहा है कि उसके खुदरा व छोटे व्यवसाय कर्जदारों ने किस्तें चुकाने में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. बैंक ने कहा कि 60 हजार करोड़ रुपये में से महज 300 करोड़ रुपये के कर्ज के पुनर्गठन के लिये आवेदन दायर किये गये हैं. बैंक के खुदरा व्यवसाय के वैश्विक प्रमुख राजन पेंटल ने कहा कि कर्ज की किस्तों का संग्रह करीब 95-96 प्रतिशत पर वापस आ चुका है. कोरोना वायरस महामारी से पहले यह स्तर 97 प्रतिशत का था. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग ने 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए

रिजर्व बैंक ने पात्र कर्जदारों को अपने कर्ज का पुनर्गठन कराने की दी है छूट 
पेंटल ने कहा कि कुल 60 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में से महज 300 करोड़ रुपये के कर्ज के लिये पुनर्गठन के आवेदन दायर किये गये हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में बैंक ने जिस तरह से ग्राहकों का चयन किया है, उसका फायदा मिला है और पोर्टफोलियो की गुणवत्ता बेदाग व स्थिर है. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने पात्र कर्जदारों को अपने कर्ज का पुनर्गठन कराने की छूट दी है. इसके लिये दिसंबर तक आवेदन करने का समय है. 

यह भी पढ़ें: Closing Bell 2 Dec 2020: उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 13,100 के ऊपर

पेंटल ने कहा कि संख्या के हिसाब से देखें तो अगस्त तक किस्तें चुकाने से दी गयी छूट (मोरेटोरियम) का 54 प्रतिशत कर्जदारों ने चयन किया. इसके अलावा अतिरिक्त 5 से आठ प्रतिशत कर्जदार किस्तें चुकाने में असमर्थ रहे. हालांकि मोरेटोरियम चुनने वाले ग्राहकों में से 85 प्रतिशत ने छह महीने की छूट की अवधि के दौरान कम से कम एक बार किस्त का भुगतान किया. पेंटल ने कहा कि सही पैमाना संग्रह का स्तर है, जो मोरेटोरियम अगस्त में समाप्त होने के बाद सितंबर में 89 प्रतिशत रहा. इसमें उसके बाद से लगातार सुधार जारी है.

RBI आरबीआई YES BANK RBI News Reserve Bank Of India यस बैंक Latest Reserve Bank News भारतीय रिजर्व बैंक यस बैंक लोन रिस्ट्रक्चरिंग yes bank msme Reserve Bank रिजर्व बैंक Yes Bank Loan Restructuring Yes Bank Digital Banking
      
Advertisment