Advertisment

धड़ाधड़ हो रहे हैं UPI Transaction, आंकड़ा फिर इस बार 10 लाख करोड़ रुपये के पार!

UPI Transaction June 2022: ताजा जानकारी के मुताबित इस साल जून में यूपीआई आधारित  डिजिटल भुगतान  कुल 10 लाख करोड़ रुपये का रहा, हालांकि एनपीसीआई द्वारा पेश जून महीने का ये आंकड़ा पिछले महीने मई के मुकाबले 3 फीसदी कम है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
UPI Transaction June 2022

UPI Transaction June 2022( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

UPI Transaction June 2022: देश में डिजिटल भुगतान करना लोगों की सहूलियहत में शुमार हो चुका है. अब ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल भुगतान को ही प्राथमिकता देने लगे हैं. डिजिटल भुगतान में यूपीआई ट्रांजेक्शन का आंकड़ा आया है. ताजा जानकारी के मुताबित इस साल जून में यूपीआई आधारित  डिजिटल भुगतान  कुल 10 लाख करोड़ रुपये का रहा, हालांकि एनपीसीआई (National Payments Corporation of India) द्वारा पेश जून महीने का ये आंकड़ा पिछले महीने मई के मुकाबले 3 फीसदी कम है. इस साल जून में यूपीआई के कुल 586 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए इनमें 10,14,384 करोड़ रुपये राशि का भुगतान रहा. वहीं मई में यूपीआई के कुल 595 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए इनमें 10,41,506 करोड़ रुपये राशि का भुगतान रहा.

100 करोड़ ट्रांजेक्शन प्रति दिन का लक्ष्य

लोगों की डिजिटल भुगतान को लेकर दिलचस्पी बढ़ रही है. इसी को देखते हुए एनपीसीआई ने अगले तीन से पांच सालों में 100 करोड़ ट्रांजेक्शन प्रति दिन का लक्ष्य रखा है. यानि मौजूदा समय से लगभग 5 गुना ज्यादा ट्रांजेक्शन का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः यहां जानें पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें! सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किए भाव

दिसंबर साल 2018 में ही यूपीआई ट्रांजेक्शन भुगतान 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका था. अब यह आकंड़ा 10 लाख करोड़ रुपये पर आ पहुंचा है. बीते दो सालों में लोगों का रुझान डिजिटल भुगतान की ओर ज्यादा बढ़ा है. कोरोना महामारी में लोगों ने डिजिटल भुगतान को प्राथमिकता दी. वित्तीय वर्ष 2022 की ही बात करें तो यूपीआई से कुल 46 अरब ट्रांजेक्शन हुए हैं. इनकी भुगतान राशि 84.17 लाख करोड़ रुपये रही.

पेमेंट का सुरक्षित तरीका है यूपीआई भुगतान
 डिजिटल भुगतान आधारित यूपीआई पेमेंट करना आसान है. केवल कुछ क्लिक्स में पेमेंट का ये तरीका सुरक्षित भी है. पेमेंट चाहे छोटी हो या बड़ी यूपीआई पिन दर्ज करते ही सेकंड भर के समय में पेमेंट हो जाती है. 

HIGHLIGHTS

  • दिसंबर साल 2018 में ही यूपीआई ट्रांजेक्शन भुगतान 1 लाख करोड़ रुपये के पार
  • इस साल जून में यूपीआई के कुल 586 करोड़ ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली है
National Payments Corporation of India news UPI Transaction June 2022 UPI Transaction Made New Record UPI Transaction NPCI National Payments Corporation of India
Advertisment
Advertisment
Advertisment