logo-image

वरिष्ठ नागरिकों को ये बैंक FD पर ऑफर कर रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज

मौजूदा समय में कई बैंक ऐसे हैं जो वरिष्ठ नागरिकों को एफडी के ऊपर 7.3 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं. ज्यादा ब्याज की यह सुविधा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही लागू है.

Updated on: 20 Dec 2021, 12:53 PM

highlights

  • वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 7.3 फीसदी तक ब्याज का ऑफर
  • FD परंपरागत निवेश के तौर पर निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है

नई दिल्ली:

Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश से निवेशकों के पैसे को सुरक्षा तो मिलती ही है साथ ही बेहतरीन रिटर्न (FD Return) भी हासिल होता है. निश्चित अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में एकमुश्त रकम जमा कर ब्याज के तौर पर मुनाफा मिलता है. FD के तय नियमों के अनुसार परिपक्वता (Maturity) से पहले जमा किए गए रकम को नहीं निकाला जा सकता. हालांकि कुछ जुर्माना जमा करके पैसे को पहले भी निकाला जा सकता है. निवेशक FD के जरिए सेविंग अकाउंट (Saving Account) के मुकाबले अधिक रिटर्न हासिल कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: सेंसेक्स में Omicron की दहशत, 1,300 प्वाइंट लुढ़का, ये हैं गिरावट की अहम वजह

मौजूदा समय में कई बैंक ऐसे हैं जो वरिष्ठ नागरिकों को एफडी के ऊपर 7.3 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं. ज्यादा ब्याज की यह सुविधा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही लागू है. 

निजी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को कर रहे हैं ज्यादा ब्याज

  • सूर्योदर स्मॉल फाइनेंस बैंक: 7.3 फीसदी (9 सितंबर 2021 से प्रभावी)
  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: 7.25 फीसदी (9 दिसंबर 2021 से प्रभावी)
  • नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक: 7.25 फीसदी (19 अप्रैल 2021 से प्रभावी)
  • जना स्मॉल फाइनेंस बैंक: 7 फीसदी (7 मई 2021 से प्रभावी)
  • फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक: 6.75 से 7 फीसदी (25 अक्टूबर 2021 से प्रभावी)
  • ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक: 6.75 फीसदी (1 दिसंबर 2021 से प्रभावी)
  • उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक: 6.50 फीसदी (1 जुलाई 2021 से प्रभावी)
  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक: 6.50 फीसदी (1 अक्टूबर 2021 से प्रभावी)
  • एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक: 6.50 फीसदी (14 अक्टूबर 2021 से प्रभावी)
  • कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक: 6.50 फीसदी (3 जून 2021 से प्रभावी)

2 से 3 साल की FD पर सरकारी बैंकों की ब्याज दरें

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 5.80 फीसदी (1 सितंबर 2021 से प्रभावी)
  • इंडियन बैंक: 5.70 प्रतिशत (5 नवंबर 2021 से प्रभावी)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा: 5.70 फीसदी (16 नवंबर 2021 से प्रभावी)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक: 5.65 से 5.70 फीसदी (9 नवंबर 2021 से प्रभावी)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक: 5.65 फीसदी (16 सितंबर 2021 से प्रभावी)
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: 5.60 फीसदी (8 जनवरी 2021 से प्रभावी)
  • पंजाब नेशनल बैंक: 5.60 फीसदी (1 अगस्त 2021 से प्रभावी)
  • केनरा बैंक: 5.60 फीसदी (9 अगस्त 2021 से प्रभावी)
  • बैंक ऑफ इंडिया: 5.55 फीसदी (1 अगस्त 2021 से प्रभावी)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 5.50 फीसदी (10 नवंबर को सेंट्रल बैंक में प्रभावी)