SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) को लेकर किया बड़ा ऐलान, आम आदमी को लग सकता है झटका

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India-SBI) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिये खुदरा मियादी जमा (2 करोड़ रुपये से कम) पर ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत की कटौती की है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India-SBI)( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India-SBI) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit-FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. नई दरें 10 मार्च से प्रभाव होंगी. बैंक ने एक महीने में यह दूसरी बार ऋण ब्याज दर में कटौती की है. बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिये खुदरा मियादी जमा (2 करोड़ रुपये से कम) पर ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत की कटौती की है. सात दिन से 45 दिन में परिपक्व होने वाले मियादी जमाओं पर ब्याज दर अब 4 प्रतिशत होगी जो पहले 4.50 प्रतिशत थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सेंसेक्स में 1,700 प्वाइंट की भारी गिरावट, बाजार 17 महीने के निचले स्तर पर, निफ्टी 10 हजार के नीचे

1 साल से अधिक की FD पर 0.10 फीसदी की कटौती

वहीं एक साल और उससे अधिक अवधि के लिये जमाओं पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गयी है. एक साल से दो साल से कम अवधि के लिये मियादी जमा पर ब्याज दर अब 5.90 प्रतिशत होगी जो पहले 6 प्रतिशत थी. बुजुर्गों के लिये इसी अवधि के लिये मियादी जमा पर ब्याज दर अब 6.50 प्रतिशत के बजाए 6.40 प्रतिशत होगी. बैंक ने 180 दिन और उससे अधिक अवधि के लिये दो करोड़ रुपये और उससे अधिक (थोक जमा) की मियादी जमाओं पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है.

यह भी पढ़ें: MCX पर आज सोने और चांदी में खरीदारी करें या बिकवाली, जानिए देश के दिग्गज जानकारों की राय

एक साल और उससे अधिक की अवधि की थोक जमा राशि पर ब्याज दर अब 4.60 प्रतिशत होगी जो पहले 4.75 प्रतिशत थी. इससे पहले, फरवरी में बैंक ने खुदरा मियादी जमाओं पर ब्याज दरों में 0.10 से 0.5 प्रतिशत की कटौती की थी, जबकि थोक जमा के मामले में 0.25 से 0.50 प्रतिशत की कटौती की गयी है.

State Bank Of India sbi SBI FD Rates FD Fixed Deposit sbi fd calculator
      
Advertisment