SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर किया ये बड़ा फैसला, 42 करोड़ ग्राहकों पर होगा असर

SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम के Retail Domestic Term Deposits 0.20 फीसदी तक की कटौती की है. वहीं रिटेल बल्क डिपॉजिट की दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
SBI 1 अक्टूबर से कर रहा है बैंकिंग में बड़ा बदलाव, पैसे डिपॉजिट करवाने के लगेंगे चार्ज!

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) - फाइल फोटो

देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की दरों में कटौती कर दी है. SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम के Retail Domestic Term Deposits 0.20 फीसदी तक की कटौती की है. वहीं रिटेल बल्क डिपॉजिट की दरों में 0.35 फीसदी तक की कटौती की है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नई दरें 1 अगस्त 2019 से लागू मानी जाएंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अडानी, पेप्सिको समेत बड़ी कंपनियां यूपी में करेंगी निवेश, हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी

2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरें
2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर 2-3 साल की अवधि वाली जमा पर ब्याज दर को 6.75 फीसदी से घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया गया है. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी से घटकर 7.20 फीसदी हो गई है. 3-5 साल की FD ब्याज दर को 6.70 फीसदी से घटाकर 6.60 फीसदी कर दिया गया है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर को 7.20 फीसदी से घटाकर 7.10 फीसदी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने IFC से जुटाए 10 करोड़ डॉलर, मिलेंगे सस्ते होम लोन

SBI ने 5-10 साल तक की FD पर ब्याज दर को 6.60 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर को 7.10 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जेआरडी टाटा (JRD Tata) ने 5 दशक में 95 से ज्यादा कंपनी खड़ी करने का बनाया था कीर्तिमान

2 से 10 करोड़ रुपये के बल्क टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर
2 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बल्क टर्म डिपॉजिट के अंतर्गत 2 से 3 साल की अवधि की FD पर ब्याज दर 6.75 फीसदी से घटकर 6.70 फीसदी हो गई है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी से घटाकर 7.20 फीसदी कर दिया गया है. 3 से 5 साल अवधि की जमा पर ब्याज दर 6.80 फीसदी से घटाकर 6.60 फीसदी कर दिया है. 5 से 10 साल के FD पर ब्याज दर को 6.85 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है.

latest-news SBI FD Interest Rates sbi 50-75 basis points (bps) for time deposits State Bank of India slashed deposit rates SBI News SBI FD Rates headlines SBI Interest Rates SBI Fixed Deposit Rates SBI rates bus banking news SBI Deposit Rates
      
Advertisment