लॉकडाउन के बीच स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को घर बैठे मिलेंगी ये महत्वपूर्ण सुविधाएं

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank-SBI) ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर बैठे ही कई महत्वपूर्ण सुविधाएं पहुंचाने की शुरुआत की है. इस सुविधा के तहत ग्राहक बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस और अंतिम 5 ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं.

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank-SBI) ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर बैठे ही कई महत्वपूर्ण सुविधाएं पहुंचाने की शुरुआत की है. इस सुविधा के तहत ग्राहक बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस और अंतिम 5 ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
sbi

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank-SBI)( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले देशभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को संक्रमण से बचाने और उससे निपटने के उपायों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को बैंक (Banks) से जुड़े कामकाज निपटाने हैं तो उसे काफी समस्या हो सकती है. हालांकि कई बैंक अपने ग्राहकों से डिजिटल ट्रांजैक्शन और अन्य जरूरी सेवाओं के लिए भी डिजिटल माध्यम का सहारा लेने की सलाह दे रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Coronavirus Impact: घरेलू इस्पात कंपनियां घटा सकती हैं उत्पादन

घर बैठे मिलेगी बैंक से जुड़ी जानकारियां

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank-SBI) ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर बैठे ही कई महत्वपूर्ण सुविधाएं पहुंचाने की शुरुआत की है. इस सुविधा के तहत ग्राहक बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस और अंतिम 5 ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं. एसबीआई ने इस सुविधा को पाने के लिए इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (IVR) सुविधा शुरू की है. बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक इस सुविधा को 5 बेहद आसान स्टेप्स के जरिए पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने खोला खजाना, गरीबों के लिए कैश ट्रांसफर, जानें 10 points

सुविधा को पाने के लिए इन 5 स्टेप्स का करें उपयोग

  • सबसे पहले ग्राहकों को कस्टमर कॉन्टैक्ट सेंटर में 1800-425-3800 या 1800-11-2211 पर फोन करना होगा
  • फोन करने के बाद भाषा के विकल्प का चुनाव करना होगा
  • भाषा का विकल्प चुनने के बाद रजिस्टर्ड बेस्ड नंबर सर्विस के लिए 1 का चुनाव करना होगा
  • इस प्रक्रिया के बाद बैलेंस और अंतिक 5 लेन-देन के लिए 1 को फिर से चुनना होगा
  • अंतिम प्रक्रिया में IVR से जानकारी हासिल करने के लिए 1 को चुनना होगा और SMS से जानकारी के लिए 2 का चयन करना होगा

यह भी पढ़ें: गरीबों को मोदी सरकार ने दिया 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का तोहफा

बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक की यह सुविधा सिर्फ बचत और चालू खाता धारकों के लिए है. इसके अलावा इस सुविधा का लाभ लेने के लिए खाताधारक का मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

coronavirus lockdown sbi State Bank SBI New Service SBI IVR
      
Advertisment