Advertisment

SBI की इस कंपनी के शेयर होल्डर्स को लग सकता है बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

एसबीआई कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेज (SBI Card And Payment Sevices) ने बताया है कि 31 मार्च 2020 को उसकी बकाया उधारी 17,362.86 करोड़ रुपये थी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
SBI Card

SBI Card And Payment Sevices( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अगर आपके पास एसबीआई कार्ड्स के शेयर हैं तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है. दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) की क्रेडिट कार्ड इकाई एसबीआई कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेज (SBI Card And Payment Sevices) ने बताया है कि 31 मार्च 2020 को उसकी बकाया उधारी 17,362.86 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि मार्च 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान क्रिसिल और इकरा ने उसे उच्चतम क्रेडिट रेटिंग एएए/स्थिर दी.जानकारों का कहना है कि उधारी बरकरार रहने से शेयर बाजार में कंपनी के शेयर्स के ऊपर दबाव आ सकता है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो ही नहीं फेसबुक ने इन भारतीय कंपनियों में भी कर रखा है बड़ा निवेश, देखिए पूरी लिस्ट

दिन के कारोबार के दौरान 1.76 प्रतिशत बढ़कर 541.40 रुपये पर थे शेयर
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) द्वारा प्रवर्तित इस क्रेडिट कार्ड कंपनी (Credit Card Company) ने कहा कि बीते वित्त वर्ष के अंत में उसकी उधारी के आंकड़े अनंतिम हैं और इनका लेखा परीक्षण होना है. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयर बीएसई में दिन के कारोबार के दौरान 1.76 प्रतिशत बढ़कर 541.40 रुपये पर थे.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, जुलाई 2021तक DA पर लगाई रोक

BSE पर 658 रुपये, NSE पर 661 रुपये पर लिस्ट हुआ था शेयर
गौरतलब है कि शेयर बाजार में एसबीआई कार्ड्स का शेयर 12.85 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ था. BSE पर कंपनी का शेयर अंतिम इश्यू प्राइस 755 रुपये के मुकाबले 97 रुपये की गिरावट के साथ 658 रुपये पर सूचीबद्ध (List) हुआ था. वहीं NSE के ऊपर शेयर 12.45 फीसदी की गिरावट के साथ 661 रुपये पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन कारोबार के दौरान NSE पर शेयर ने 656 रुपये का निचला स्तर और 714.95 रुपये का ऊपरी स्तर छू लिया था. वहीं दूसरी ओर BSE पर शेयर ने 658 रुपये का निचला स्तर और 715 रुपये का ऊपरी स्तर छू लिया था. एसबीआई कार्ड ने अपने सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से 10,340 करोड़ रुपये जुटाए थे. (इनपुट भाषा)

share market State Bank sbi SBI Card Share Price SBI Cards Stock market
Advertisment
Advertisment
Advertisment