Advertisment

भारत का पहला ऐसा बैंक जहां रोबोट गिन रहे नोट, इन शहरों में होगी गई है शुरुआत

मुंबई और सांगली, नई दिल्ली, कर्नाटक के बेंगलुरु और मंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, भोपाल, रायपुर, सिलिगुड़ी और वाराणसी में रहते हैं तो यहां एक प्राइवेट बैंक में रोबोट नोट गिनते नजर आएंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
भारत का पहला ऐसा बैंक जहां रोबोट गिन रहे नोट, इन शहरों में होगी गई है शुरुआत

प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisment

चेन्‍नई और कोयंबटूर के बाद अब बेंगलुरु में रोबोट रेस्टोरेंट रेस्‍टोरेंट में खाना परोस रहे हैं तो वहीं अब रोबोट बैंक में नोट गिनते भी नजर आएंगे. अगर आप मुंबई और सांगली, नई दिल्ली, कर्नाटक के बेंगलुरु और मंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, भोपाल, रायपुर, सिलिगुड़ी और वाराणसी में रहते हैं तो यहां एक प्राइवेट बैंक में रोबोट नोट गिनते नजर आएंगे. जी हां प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई (ICICI) में अब रोबोट नोट गिनेंगे. ICICI बैंक ने ने देशभर में मौजूद अपने करेंसी चेस्ट्स में नोटों की गिनती के लिए रोबोट तैनात किए हैं. रोबोट से नोट गिनवाने के मामले में यह भारत का पहला बैंक है. 

ICICI बैंक की ऑपरेशंस और कस्टमर सर्विस के प्रमुख अनुभूति संघाई ने कहा कि ये रोबोटिक आर्म्स फिलहाल मुंबई और नई दिल्ली, सहित 12 शहरों की मुख्य शाखाओं में काम कर रहे हैं. एजेंसी की खबरों के मुताबिक अनुभूति संघाई ने बताया कि महाराष्ट्र के मुंबई और सांगली, नई दिल्ली, कर्नाटक के बेंगलुरु और मंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, भोपाल, रायपुर, सिलिगुड़ी और वाराणसी में 14 रोबोट तैनात किए गए हैं.

कितना काम करेंगे रोबोट

  • रोजाना तकरीबन 60 लाख या सालाना लगभग 1.80 अरब नोटों को छांटने का काम करेंगे.
  • इससे नोटों को छांटने की प्रक्रिया आसान और पूरी तरह मैकेनाइज्ड हो जाएगी.
  • इससे बड़ी मात्रा में नोटों को संभालने में ज्यादा सटीकता और लचीलापन आएगा.
  • इसके चलते बैंक अधिकारी अन्य वैल्यू-एडेड सेवाओं और निरक्षण संबंधी काम कर पाएंगे.
  • यह रोबोटिक आर्म्स कई तरह के सेंसर से लैस हैं, जिससे ये 70 से ज्यादा मानकों को चंद सेकंड में चेक कर सकते हैं.
  • साथ ही यह लंबे समय तक लगातार और बिना गलती के भी काम कर सकते हैं.

रेस्‍टोरेंट में खाना परोस रहे रोबोट

चेन्‍नई और कोयंबटूर के बाद अब बेंगलुरु में भी रोबोट रेस्टोरेंट लॉन्च हो जाएगा. यहां लोगों को अब रोबोट खाना परोसेंगे. इसमें खाने की सभी प्रकार की सुविधा रोबोट के जरिए ही होगी. बेंगलुरू के इंदिरा नगर में 100 फीट की गली में एक ऐसा रेस्‍त्रां खुलने जा रहा है जहां रोबोट सर्व करते नजर आएंगे. इस रेस्‍त्रां में एक साथ 50 लोग डिनर का कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः Alert! Earth in Danger: 2020 में ऐसे तबाह हो जाएगी पृथ्वी, Asteroid 1998 OR2 करेगा भयंकर विनाश

इस रेस्टोरेंट की टीम की तो इसमें 6 रोबोट होंगे. ये सभी प्रकार का खाना बनाना और परोसने का काम भी रोबोट ही करेंगे. रेस्टोरेंट में इंडो-एशियन का मिला जुला खाना आपको मिलेगा. खास बात ये है कि खाना बनाने और परोसने के अलावा रोबोट किसी के जन्मदिन को भी यादगार बनाने मे भूमिका निभाएंगे.

हेलेन,एलेना और जेन आपकी सेवा के लिए तैनात

इससे पहले कोयंबटूर के रेस्टोरेंट में आपकी सेवा के लिए हेलेन,एलेना और जेन आपकी सेवा के लिए तैनात किए गए. ये रोबोट डायरेक्शन के हिसाब से रेस्टोरेंट की सभी टेबल को अटेंड कर रहे हैं. ये रोबोट रेस्टोरेंट में आए ग्राहकों को मेनू दिखाते हैं और उनका ऑर्डर लेकर उन्हें सर्व करते हैं.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

icici bank currency Robot
Advertisment
Advertisment
Advertisment