logo-image

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के 7 बैंकों पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है वजह

इन बैंकों में बैलेंसशीट से लेकर एकाउंट के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ केवाईसी का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया है.

Updated on: 02 Aug 2019, 06:18 PM

नई दिल्ली:

आरबीआई ने करीब 7 बैंकों पर बैंकिंग नियमों का सही से पालन न करने पर जुर्माना लगाया है इन बैंकों में बैलेंसशीट से लेकर एकाउंट के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ केवाईसी का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना लगने वाली बैंकों में इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा और ओवरसीज बैंक के अलावा ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल हैं. 

आपको बता दें कि आरबीआई ने इन बैंकों में इलाहाबाद बैंक पर 2 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया पर 1.5 -1.5 करोड़, बैंक ऑफ महाराष्ट पर 2 करोड़, ओवरसीज़ बैंक पर 1.5 करोड़, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स पर 1 करोड़ और यूनियन बैंक इंडिया पर 1.5 करोड़ का जुर्माना लगा है.