RBI ने डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए पेश किया नया प्रोडक्ट, ग्राहकों को होंगे ढेरों फायदे

RBI ने छोटे मूल्य के डिजिटल लेन-देन (Digital Transaction) को बढ़ावा देने के लिये मंगलवार को पेमेंट गटवे (Payment Gatway) के रूप में काम करने वाले ‘सेमी क्लोज्ड प्रीपेड पेमेंट’ उत्पाद (PPI) पेश किया.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
RBI ने डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए पेश किया नया प्रोडक्ट, ग्राहकों को होंगे ढेरों फायदे

RBI ने डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए पेश किया नया प्रोडक्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

रिजर्व बैंक (Reserve Bank-RBI) ने छोटे मूल्य के डिजिटल लेन-देन (Digital Transaction) को बढ़ावा देने के लिये मंगलवार को पेमेंट गटवे (Payment Gatway) के रूप में काम करने वाले ‘सेमी क्लोज्ड प्रीपेड पेमेंट’ उत्पाद (PPI) पेश किया. इसका उपयोग 10,000 रुपये तक के वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिये किया जा सकता है. यह कार्ड या इलेक्ट्रॉनिक रूप में हो सकता है. इस उत्पाद में पैसा डालने की सुविधा केवल बैंक खाते (Bank Account) से होगी. इस महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने कहा था कि वह छोटे मूल्य के डिजिटल लेन-देन के लिये इस प्रकार के प्रकार के पीपीआई पेश करेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IBC संशोधन अध्यादेश को मिली कैबिनेट की मंजूरी, कॉर्पोरेट पर नहीं चलेगा मुकदमा

क्लोज्ड पीपीआई में केवल वस्तु और सेवाओं की खरीद की अनुमति
आरबीआई (RBI) ने एक अधिसूचना में कहा कि छोटे मूल्य के डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव के इरादे से नये प्रकार के सेमी-क्लोज्ड पीपीआई पेश करने का निर्णय किया गया है. फिलहाल तीन प्रकार के पीपीआई, क्लोज्ड सिस्टम, सेमी क्लोज्ड ओर ओपन पीपीआई हैं. क्लोज्ड पीपीआई में केवल वस्तु और सेवाओं की खरीद की अनुमति होती है, नकद निकासी की सुविधा नहीं होती. न ही इसमें किसी तीसरे पक्ष को भुगतान किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, देखें रेट लिस्ट

सेमी क्लोज्ड व्यवस्था में वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के साथ धन प्रेषण की सुविधा होती है. वहीं ओपन पीपीआई में अन्य सुविधाओं के साथ नकद निकासी की सुविधा भी होती है. इस प्रकार के उत्पाद बैंक और गैर-बैंकिंग इकाइयां जारी करेंगी. इसके लिये संबंधित ग्राहकों से न्यूनतम जानकारी लेने के बाद इसे जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Merry Christmas 2019: क्रिसमस के मौके पर आज बंद रहेंगे शेयर, करेंसी और कमोडिटी मार्केट

न्यूनतम ब्योरे में एक बार इस्तेमाल होने वाला (वन टाइम पिन-OTP) पिन के साथ सत्यापित मोबाइल नंबर (Mobile Number) और नाम की स्व घोषणा तथा विशिष्ट पहचान संख्या शामिल हैं. आरबीआई ने कहा कि इस पीपीआई में पैसे भरे जा सकते हैं और इसे कार्ड या इलेक्ट्रानिक रूप में जारी किया जा सकता है. इसमें पैसा बैंक खाते ही भरे जा सकेंगे. किसी एक महीने में इसमें 10,000 रुपये से अधिक नहीं भरा जा सकेगा. एक वित्त वर्ष में यह 1,20,000 रुपये से अधिक नहीं होगी. इस प्रकार के पीपीआई का उपयोग केवल वस्तु और सेवाओं की खरीद में किया जा सकेगा. कोष हस्तांतरण में इसका उपयोग नहीं होगा.

Source : Bhasha

RBI Payment Gatway Digital Transaction bank account Reserve Bank
      
Advertisment