logo-image

RBI गवर्नर ने निवेशकों के ज्यादा रिटर्न पाने की चाहत को लेकर कही ये बड़ी बात

शक्तिकांत दास ने कहा कि अगर कोई बैंक ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है तो जमाकर्ताओं को निवेश से पहले सतर्क हो जाना चाहिए.

Updated on: 13 Dec 2021, 11:21 AM

highlights

  • ज्यादा ब्याज को लेकर किए गए कुछ ऑफर व्याव्हारिक हो सकते हैं: शक्तिकांत दास
  • भारतीय रिजर्व बैंक बैंकिंग प्रणाली को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध: शक्तिकांत दास 

नई दिल्ली:

निवेश पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न (Bumper Return) पाने की चाहत रखने वाले निवेशकों को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India-RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने आगाह किया है. उन्होंने कहा है कि ज्यादा रिटर्न पाने की चाहत के बीच निवेशकों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ज्यादा रिटर्न या ब्याज के साथ जोखिम का खतरा हता है और ऐसी स्थिति में निवेशकों को सावधानी रखने की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका में महंगाई बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों में आ सकती है तेजी

शक्तिकांत दास ने कहा कि अगर कोई बैंक ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है तो जमाकर्ताओं को निवेश से पहले सतर्क हो जाना चाहिए. हालांकि ज्यादा ब्याज को लेकर किए गए कुछ ऑफर व्याव्हारिक हो सकते हैं. हालांकि उन पर भी निवेशकों को सजग रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक बैंकिंग प्रणाली को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. 

यह भी पढ़ें: UPI से पेमेंट हो सकता है महंगा, RBI की तैयारी से आम आदमी पर क्या होगा असर ?

उन्होंने कहा कि निगरानी पद्धतियों को मजबूत बनाने के लिए रिजर्व बैंक नियामकीय निर्देशों में मजबूती लाने की रणनीति पर काम कर रहा है.