RBI ने PMC बैंक ग्राहकों को दी बड़ी राहत, अब निकाल सकेंगे 50 हजार रुपये

पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
RBI ने PMC बैंक ग्राहकों को दी बड़ी राहत, अब निकाल सकेंगे 50 हजार रुपये

पीएमसी बैंक( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पीएमसी बैंक से पैसा निकालने की सीमा बढ़ा दी है. अब ग्राहक 50 हजार रुपये निकाल खाताधारक सक सकते हैं. इससे पहले सिर्फ इमरजेंसी पर ही ग्राहक बैंक से 50 हजार रुपये निकाल सकते हैं, लेकिन इस बार आरबीआई ने सभी ग्राहकों को राहत देते हुए निकासी राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी बोले- साइंस में Failure नहीं होते, सिर्फ Efforts, Experiments और ये होते हैं

बता दें कि इससे पहले बीजेपी महाराष्ट्र के वाइस प्रेसिडेंट कीर्ति सौम्या ने ट्वीट कर कहा था कि पीएमसी बैंक के ग्राहक इमरजेंसी के तौर पर 50 हजार रुपये निकाल सकते हैं. ग्राहक ये राशि किसी इमरजेंसी जैसे पढ़ाई या मेडिकल से जुड़ी किसी जरूरत के लिए ही निकाल सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी ब्रांच में अप्लाई करना पड़ेगा.

बता दें कि इससे पहले RBI ने PMC के उपभोक्‍ताओं के लिए निकासी की सीमा 25,000 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपए कर दी थी. दरअसल, पहले RBI ने तीन अक्‍टूबर को बैंक ग्राहकों को अपने खाते से कुल जमा राशि में से 25,000 रुपये निकालने की अनुमति दी थी. इसके बाद ग्राहकों ने काफी हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद RBI ने निकासी राशि को बढ़ा दिया है. बता दें कि सबसे पहले आरबीआई ने निकासी की सीमा केवल 1000 रुपए तय की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया गया था. इसके बाद 25000 रुपये किया गया अब 40 हजार रुपये कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः अयोध्या पर SC के फैसले को लेकर नकवी के घर बैठक, मौलवी और RSS ने लिया ये निर्णय

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने कहा था कि रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों के हित को ध्यान में रखने और मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा कि वो आरबीआई से इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए कहेंगे. बता दें कि पिछले दिनों वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की सरकारी बैंकों की बैठक थी. बैंकों के विलय पर उन्होंने कहा कि सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है.

PMC PMC Bank Scam RBI
      
Advertisment