Advertisment

Paytm के दो बड़े अधिकारियों ने छोड़ी कंपनी, सामने आई ये बड़ी वजह!

पेटीएम के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कंपनी से अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. इस कंपनी में लगातार कर्मचारियों की छंटनी हो रही है और वरिष्ठ अधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
paytm bank crises

पेटीएम बैंक( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

पेटीएम (Paytm) पर संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पेटीएम बैंक संकट के बीच कंपनी के दो सीनियर अधिकारियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कुछ दिन पहले ही कंपनी के प्रेसिडेंट और सीओओ भावेश गुप्ता ने कंपनी से अपना रिश्ता खत्म कर लिया था. भावेश गुप्ता कंपनी के संस्थापक विजय शेखर के काफी करीबी माने जाते थे. उनके इस्तीफे के बाद निवेशकों के लिए यह एक झटका था. मंगलवार को कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी नीचे चला गया. दो बड़े अधिकारियों के इस्तीफे से फिर एक बार पेटीएम के ऊपर काले बादल छा गए. 

कंपनी ने इस्तीफे पर क्या कहा? 

बता दें कि कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर (UPI और User Growth) अजय विक्रम सिंह और ऑफलाइन पेमेंट्स के चीफ बिजनेस ऑफिसर बिपिन कौल ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम इस महीने के अंत तक अपनी जनवरी-मार्च तिमाही वार्षिक रिपोर्ट जारी करने जा रहा है. इससे पहले हुए इस्तीफों को कंपनी प्रबंधन के पुनर्गठन का नतीजा माना जा रहा है. इस मामले में पेटीएम ने कहा कि वह पुनर्गठन के दौर से गुजर रही है. हम इसे अगली पीढ़ी के नेतृत्व को मजबूत करना कहते हैं.

बिपिन गुप्ता की थी बड़ी जिम्मेदारी

हम कंपनी को आगे बढ़ाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं. कंपनी ने कहा कि भावेश गुप्ता ने निजी कारणों से कंपनी से अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. वह केवल सलाहकार के रूप में कंपनी के साथ बने रहेंगे. वहीं, बिपिन कौल करीब तीन साल तक पेटीएम से जुड़े रहे. वह ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट और रिटेल बिजनेस संभालते थे. क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन भी उन्हीं की जिम्मेदारी थी. इससे पहले वह इंडसइंड बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें आपके शहर में क्या हैं रेट

रिजर्व बैंक के बैन के बाद स्थिति है खराब

आरबीआई ने करीब तीन महीने पहले ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था. तभी से कंपनी के अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में कंपनी से कई कर्मचारियों की छंटनी भी की गई थी. साथ ही कंपनी के कई बड़े अधिकारियों के जाने का दौरा जारी है. इससे पहले पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला, वन 97 कम्युनिकेशंस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुमित माथुर और सीनियर वाईस प्रेसिडेंट प्रवीण शर्मा ने भी कंपनी छोड़ दी थी.

Source : News Nation Bureau

Paytm Paytm Payments Bank Paytm Payment Bank Paytm News Paytm Layoffs Paytm Account
Advertisment
Advertisment
Advertisment