logo-image

अब 2,060 करोड़ रुपए की हुई धोखाधड़ी, PNB लोन फ्रॉड का मामला आया सामने

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक और लोन फ्रॉड का मामला सामने आया है. यह लोन फ्रॉड 2060 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. बैंक ने सोमवार 15 मार्च को IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड (ITPCL) के NPA खाते में 2,060 करोड़ के फ्रॉड की जानकारी दी.

Updated on: 15 Mar 2022, 10:19 PM

नई दिल्ली :

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक और लोन फ्रॉड का मामला सामने आया है. यह लोन फ्रॉड 2060 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. बैंक ने सोमवार 15 मार्च को IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड (ITPCL) के NPA खाते में 2,060 करोड़ के फ्रॉड की जानकारी दी. बैंक ने कहा कि वह निर्धारित नियमों के तहत पहले ही इसके लिए 824.1 रुपये का प्रावधान कर चुका है. इस फ्रॅाड की पूरी जानकारी आरबीआई को दे गई है. आपको बता दें कि बैंक की तरफ से कंपनी के खाते में 2060.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी पाए जाने की सूचना RBI को भेजी जा रही है. बैंक पहले ही निर्धारित मानदंडों के अनुसार 824.06 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है.

यह भी पढ़ें : Holi Special: यहां से मिलेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स

आपको बता दें कि बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि बैंक की तरफ से कंपनी के खाते में 2060.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी पाए जाने की सूचना RBI को भेजी जा रही है. बैंक पहले ही निर्धारित मानदंडों के अनुसार 824.06 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है. मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ 35.90 रुपये के भाव पर बंद हुए. यही नहीं करीब एक महीने पहले, पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी फरवरी में ITPCL को 148 करोड़ रुपये के बकाया के साथ एक फ्रॉड अकाउंट घोषित किया था.

जानकारी के मुताबिक कर्ज से लदी कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (IL&FS) ने अपने एनर्जी प्लेटफॉर्म IEDCL के तहत ITPCL को एक स्पेशल परपज व्हीकल (SPV) के रूप में शुरू किया था.  जिसका उद्देश्य तमिलनाडु के कडलुरू में थर्मल पावर प्लांट्स लगाना था. अप्रैल 2020 तक ITPCL पर लेंडर्स का 6,700 करोड़ रुपये और IL&FS ग्रुप की कंपनियों का 900 करोड़ रुपये बकाया था.