Advertisment

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के नए डिप्टी गवर्नर बने माइकल पात्रा

कैबिनेट की नियुक्ति समिति की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, माइकल पात्रा को तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. पात्रा ने आचार्य का स्थान लिया हैं जिन्होंने पिछले साल 23 जुलाई को पद छोड़ दिया था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के नए डिप्टी गवर्नर बने माइकल पात्रा

माइकल पात्रा (Michael Patra)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

माइकल पात्रा (Michael Patra) को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई-RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है. रिजर्व बैंक के मौजूदा कार्यकारी निदेशक पात्रा को यह जिम्मेदारी मंगलवार को सौंपी गई. यह पद करीब छह महीने पहले विरल आचार्य के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ा हुआ था. कैबिनेट की नियुक्ति समिति की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पात्रा को तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. पात्रा ने आचार्य का स्थान लिया हैं जिन्होंने पिछले साल 23 जुलाई को पद छोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें: रेलवे की नई सुविधा से चार्ट बनने के बाद भी मिल सकती है कन्फर्म सीट

चौथे डिप्टी गवर्नर के रूप में पदभार संभालेंगे पात्रा
पात्रा भारतीय रिजर्व बैंक में चौथे डिप्टी गवर्नर के रूप में पदभार संभालेंगे. वह संभवत: आचार्य द्वारा संचालित मौद्रिक नीति का कार्यभार संभालेंगे. वह सभी महत्वपूर्ण मौद्रिक नीति समिति में भी शामिल होंगे, जो ब्याज दर पर निर्णय लेती है. पात्रा उन उम्मीदवारों में से एक हैं, जिनका वित्त मंत्रालय की समिति ने साक्षात्कार लिया था. समिति में बैंकिंग और वित्त सचिव राजीव कुमार शामिल थे. समझा जाता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी पात्रा के नाम पर मुहर लगाई है.

यह भी पढ़ें: सोने को लेकर लोगों में क्यों है इतनी दीवानगी, जानिए इसके पीछे की असली वजह

इस पद पर परंपरागत रूप से केंद्रीय बैंक के बाहर के अर्थशास्त्रियों का चयन होता रहा है. आचार्य से पहले इस पद पर उर्जित पटेल थे, जिन्हें बाद में गवर्नर बना दिया गया. 2017 में आरबीआई के साथ करियर शुरू करने वाले माइकल पात्रा की मौद्रिक नीति को लेकर सोच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से मेल खाती है. दास के दिसंबर 2018 में पद संभालने के बाद से रेपो रेट में लगातार तीन बार हुई कटौती में पात्रा ने हमेशा पक्ष में मतदान किया है.

Source : IANS

RBI RBI Deputy Governor Michael Patra Reserve Bank shaktikanta Das
Advertisment
Advertisment
Advertisment