logo-image

LIC-CSL और IDBI बैंक ने लॉन्च किए 2 क्रेडिट कार्ड, प्रीमियम पेमेंट पर होगा ये लाभ

एलआईसी कार्ड्स सर्विसेज लिमिटेड (LIC Cards Services Limited) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने को-ब्रांडेड रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) के दो नए वेरिएंट लॉन्च करने का ऐलान किया है.

Updated on: 31 Jul 2021, 11:41 PM

नई दिल्ली :

एलआईसी कार्ड्स सर्विसेज लिमिटेड (LIC Cards Services Limited) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने को-ब्रांडेड रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) के दो नए वेरिएंट लॉन्च करने का ऐलान किया है. आइए आपको इन कार्ड्स से परिचित करवाते हैं, ये कार्ड हैं- एक्लैट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Eclat Select Credit Card) और ल्यूमिन प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Lumine Platinum Credit Card). इन क्रेडिट कार्ड्स पर बैंक दे रहे हैं आपको विशेष लाभ. इन कार्ड्स के उपयोग पर आपको कई तरह के विशेष लाभ और छूट मिलेंगे. तो आइए अब हम आपको इन कार्ड्स की विशेषताओं के बारे में बता दें.


जानें इन कार्ड्स की विशेषताएं

  • क्रेडिट कार्ड जारी होने के 60 दिनों के अंदर 10 हजार रुपये खर्च करने पर Lumine कार्डधारकों को 1000 बोनस प्‍वाइंट मिलेंगे. वहीं, Eclat कार्डधारकों को 1500 बोनस प्‍वाइंट मिलेंगे.
  • Lumine कार्डधारकों को 100 रुपये खर्च करने पर 3 डिलाइट प्‍वाइंट मिलेंगे. वहीं, Eclat कार्डधारकों को 100 रुपये खर्च करने पर 4 प्‍वाइंट मिलेंगे.
  • 3 हजार रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन को 3, 6, 9 या 12 महीने की ईएमआई में बदला जा सकता है. खास बात है कि इसमें जीरो प्रोसेसिंग और फोरक्लोजर चार्जेज लगेंगे.
  • दोनों क्रेडिट कार्ड 4 साल की वैधता और 48 दिनों तक की इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड के साथ आते हैं.
  • इन दोनों क्रेडिट कार्ड के जरिए एलआईसी के रिन्यूअल या प्रीमियम का पेमेंट करने पर 2X रिवॉर्ड प्‍वाइंट मिलेंगे.
  • दोनों कार्ड कई आकर्षक इंश्योरेंस कवरेज के साथ आते हैं. इसमें हवाई दुर्घटना बीमा कवर, व्यक्तिगत दुर्घटना/स्थायी विकलांगता कवर, क्रेडिट शील्ड कवर और जीरो लॉस्ट कार्ड लायबलिटी शामिल हैं.
  • पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. इसके लिए कम से कम ट्रांजैक्शन 400 रुपये का होना चाहिए.
  •