आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की दरों में कर दिया ये बड़ा बदलाव

ICICI Bank ने ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से नीचे के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit-FD) के ऊपर मिलने वाले ब्याज दरों को घटा दिया है. बैंक की नई दरें 20 सितंबर से लागू हो गई हैं.

ICICI Bank ने ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से नीचे के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit-FD) के ऊपर मिलने वाले ब्याज दरों को घटा दिया है. बैंक की नई दरें 20 सितंबर से लागू हो गई हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की दरों में कर दिया ये बड़ा बदलाव

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) - फाइल फोटो

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने ग्राहकों के लिए बड़ा फैसला किया है. दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit-FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. जानकारी के मुताबिक ICICI Bank ने ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से नीचे के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के ऊपर मिलने वाले ब्याज दरों को घटा दिया है. बैंक की नई दरें 20 सितंबर से लागू हो गई हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने पेंशन नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब इनको मिलेगा ज्यादा पैसा

अवधिसामान्य व्यक्तिसीनियर सिटीजन
7 दिन से 14 दिन44.5
15 दिन से 29 दिन4.254.75
30 दिन से 45 दिन55.5
46 दिन से 60 दिन5.56
61 दिन से 90 दिन5.56
91 दिन से 120 दिन5.56
121 दिन से 184 दिन5.56
185 दिन से 289 दिन66.5
290 दिन से अधिक 1 साल से कम6.256.75
1 साल से 389 दिन6.67.1
390 दिन से अधिक 18 महीने से कम6.67.1
18 महीने से 2 साल तक77.5
2 साल 1 दिन से 3 साल6.97.4
3 साल 1 दिन से 5 साल6.97.4
5 साल 1 दिन से 10 साल6.97.4

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 24 Sep: MCX पर सोने-चांदी में आया जोरदार उछाल, एक्सपर्ट से जानें आज क्या बनाएं रणनीति

ब्याज दरों में कटौती

ICICI बैंक ने 46 दिन से 60 दिन, 61 दिन से 90 दिन और 91 दिन से 120 दिन की परिपक्वता अवधि वाली FD पर मिलने वाले ब्याज दरों को घटा दिया है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) इन अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के लिए सामान्य व्यक्ति को 5.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 6 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. पहले इस अवधि वाली FD के ऊपर बैंक सामान्य व्यक्ति को 6 फीसदी और 6.5 फीसदी ब्याज दे रहा था.

Fixed Deposit FD icici bank Fixed Deposit Rates ICICI Bank Slashes FD Rates
Advertisment