खुशखबरी, सस्ता हो जाएगा होम और ऑटो लोन, इस बैंक ने उठाया बड़ा कदम

आरबीआई (RBI) ने रेपो दर को 5.15 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है लेकिन मुंबई अंतरबैंक पेशकश दर (मिबोर) का तीन माह का औसत 6.15 प्रतिशत से घटाकर 5.75 प्रतिशत वार्षिक पर आ गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
allahabad bank

इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)( Photo Credit : फाइल फोटो)

सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) ने वाह्य मानक आधारित कर्जों के लिए ब्याज 0.40 प्रतिशत कम करने की घोषणा की. बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि बैंक की परिसंपत्ति देनदारी प्रबंधन समिति (एएलसीओ) ने वाह्य मानक पर आधारित उत्पादों (कर्जों) के लिए ब्याज दर संशोधित करने का फैसला किया है, जो 31 मार्च 2020 से प्रभावी होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्याज निर्यातकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 15 मार्च से कर सकेंगे एक्सपोर्ट

आरबीआई (RBI) ने रेपो दर को 5.15 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है लेकिन मुंबई अंतरबैंक पेशकश दर (मिबोर) का तीन माह का औसत 6.15 प्रतिशत से घटाकर 5.75 प्रतिशत वार्षिक पर आ गया है.

यह भी पढ़ें: किसान MSP से नीचे भाव पर चना बेचने को मजबूर, जानें क्या है वजह

SBI 0.05 फीसदी घटा चुका है MCLR

बता दें कि पिछले दिनों भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फंड आधारित ब्याज दर की सीमांत लागत यानी एमसीएलआर में पांच आधार अंकों की कटौती की थी. यह कटौती 10 फरवरी से लागू हो चुकी है. इसके बाद एसबीआई (SBI) से आवास और ऑटो ऋण लेना सस्ता हो गया है. एमसीएलआर (MCLR) किसी वाणिज्यिक बैंक द्वारा तय वह न्यूनतम ब्याज दर है, जिस पर बैंक अपने ग्राहकों को कर्ज दे सकता है. एमसीएलआर से नीचे की ब्याज दर पर बैंक को कर्ज देने की अनुमति नहीं है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 3 March 2020: कोरोना वायरस के भय से सोने और चांदी में आ सकता है बड़ा उछाल

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda) ने भी एक साल के MCLR में 0.10 फीसदी कटौती का ऐलान किया था. 6 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक समीक्षा पॉलिसी में नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट (repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया. रेपो रेट इस वक्त 5.15 प्रतिशत है.

Auto Loan RBI MCLR home loan Allahabad Bank State Bank sbi Reserve Bank
      
Advertisment