Union Budget 2020: हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी 2020 को आम बजट (Union Budget 2020) पेश किया. ये वित्तमंत्री सीतारमण का दूसरा बजट है. इसके पहले भी वित्त मंत्री सीतारमण ने मोदी सरकार (Modi Government) 2.0 के बनते ही सरकार का बजट पेश किया था.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Union Budget 2020: हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण( Photo Credit : फाइल फोटो)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी 2020 को आम बजट (Union Budget 2020) पेश किया. ये वित्तमंत्री सीतारमण का दूसरा बजट है. इसके पहले भी वित्त मंत्री सीतारमण ने मोदी सरकार (Modi Government) 2.0 के बनते ही सरकार का बजट पेश किया था. FM के मुताबिक ये बजट एक आदर्श बजट है जिसमें सोसाइटी के सभी तबके के लोगों के लिए है. बजट पेश करने के दौरान FM Nirmala Sitharaman ने कश्मीरी भाषा में एक कविता कही है जो इस तरह से है-
हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा,नवजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन दुनिया का सबसे प्यारा वतन।।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बजट 2020: निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होते ही कांग्रेस ने किया हमला, श्रीवत्स ने लगाए भीषण आरोप

इसी के साथ वित्त मंत्री ने इस बजट में कई सेक्टरों के लिए योजनाओं की बात की और कई इंडस्ट्रियों को रिवाइव करने की कोशिश कीं. निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को सुबह 11 बजे संसद में कार्रवाई के बाद बजट का भाषण देना शुरू किया. 

वित्तमंत्री ने इस बजट में 99,300 करोड़ रुपये शिक्षा पर दिए हैं. वहीं तेजस जैसी ट्रेनों से टूरिस्ट प्लेस को जोड़ने की भी योजना है. वहीं शेयर मार्केट में पोर्ट की लिस्टिंग पर भी वित्त मंत्री सीतारमण ने विचार करने की बात कही है. 

वहीं 2019 में सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी का 48.7 फीसदी हो गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि 5 साल में औसतम महंगाई दर 4.5 फीसदी दर्ज की गई. 5 साल में औसत जीडीपी ग्रोथ रेट 7.4 फीसदी रही.

यह भी पढ़ें: Union Budget 2020: किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने के लिए सरकार ने लिए 16 बड़े फैसले

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि और सिंचाई के लिए 2.83 लाख करोड़ आवंटित किए हैं. वहीं 2020-21 के लिए किसान क्रेडिट के लिए 15 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

HIGHLIGHTS

  • वित्त मंत्री ने पेश किया बजट 2020. 
  • वित्तमंत्री ने इस बजट में 99,300 करोड़ रुपये शिक्षा पर दिए हैं.
  • वहीं 2019 में सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी का 48.7 फीसदी हो गया है. 
union-budget fm-nirmala-sitharaman budget Union Budget 2020 finance-ministry
      
Advertisment