/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/17/hdfc-bank-28.jpg)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) - फाइल फोटो
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 15 दिन के भीतर ही फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर फिर से बड़ा फैसला किया है. दरअसल, HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दर में बदलाव करने की घोषणा कर दी है. बता दें कि HDFC Bank ने डेढ़ महीने में तीसरी बार FD की दरों में बदलाव किया है. एचडीएफसी बैंक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों को लेकर हुआ बदलाव 13 सितंबर 2019 से लागू कर दिया गया है.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ताजा ब्याज दरें
- 30 से 45 दिन- 5.15 फीसदी
- 46 दिन से लेकर 6 महीने- 5.65 फीसदी
- 6 महीने से लेकर 9 महीने- 6.25 फीसदी
- 9 महीने से लेकर एक साल में एक दिन कम- 6.35 फीसदी
1 साल से 2 साल तक के लिए ब्याज दरें
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 1 साल तक के लिए ब्याज में 30 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है, अब नई दरें 6.60 फीसदी पर आ गई हैं. 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल तक के​ लिए बैंक ने 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, नई दर 6.60 फीसदी हो गई है.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 17 Sep: विदेशी बाजार में तनाव से रुपया लुढ़क गया, 23 पैसे गिरकर खुला भाव
वरिष्ठ नागरिकों को मिला बड़ा फायदा
5 से 10 साल तक के बीच परिपक्व होने वाले​ डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है. इस अवधि के लिए ब्याज दर 7 फीसदी के स्तर पर आ गई है. बता दें कि 30 अगस्त को HDFC Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दर को घटा दिया था.