निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर बड़ा फैसला किया है. दरअसल, HDFC Bank ने FD पर मिलने वाले ब्याज दर में बदलाव करने की घोषणा की है. HDFC Bank ने एक महीने में दूसरी बार FD की दरों में बदलाव किया है. HDFC Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दर को घटा दिया है. बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक नई दरों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: EPFO: 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के लिए ये है सबसे बड़ी खबर
1 महीने में दूसरी बार HDFC Bank ने घटाई ब्याज दरें
HDFC Bank ने 1 महीने में दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों को घटा दिया है. HDFC Bank 7 दिन से 10 साल की FD पर 3.50 फीसदी से 7.10 फीसदी तक ब्याज की पेशकश कर रहा है.
यह भी पढ़ें: सरकारी बैंकों के विलय से आपके जीवन में क्या आएगा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर
HDFC Bank की ताजा ब्याज दरें
- 7 से 14 दिन- 3.50 फीसदी
- 15 से 29 दिन- 4.25 फीसदी
- 30 से 45 दिन- 5.15 फीसदी
- 46 से 60 दिन- 5.65 फीसदी
- 61 से 90 दिन- 5.65 फीसदी
- 91 दिन से 6 महीना- 5.65 फीसदी
- 6 महीना 1 दिन से 9 महीना- 6.25 फीसदी
- 1 साल - 6.90 फीसदी
- 1 साल 1 दिन से 2 साल- 6.80 फीसदी