Tim David: जिस दिग्गज से लिया बल्ला, टिम डेविड ने उन्हीं की टीम के खिलाफ लगाया शतक, खुद किया खुलासा
IND vs ENG: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हाईएस्ट रन चेज कितने रनों का है? जहां खेला जा रहा है चौथा टेस्ट
बांग्लादेश : अवामी लीग ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश की गिरफ्तारी को बताया 'अन्यायपूर्ण'
स्मृति शेष: 'सपने देखने वाला ही उसे साकार भी करता है', कलाम साहब की सोच, जो देश को दिखा रही राह
गौतम रोडे ने मनाया अपने जुड़वा बच्चों का जन्मदिन, बोले- ये दोनों मेरी जान
Uttarakhand: कारगिल विजय दिवस पर CM का सैनिकों को तोहफा, बढ़ाई गई परमवीर चक्र विजेताओं की अनुग्रह राशि
अक्षय कुमार से सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुनील शेट्टी तक, इन स्टार्स ने कारगिल वीरों को दी श्रद्धांजलि
ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत, 13 घायल
दिल्ली सरकार की 'खेल नीति' से खिलाड़ी खुश, बोले- अब हमें दूसरे राज्य जाने की जरूरत नहीं

वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.7 फीसदी रही GDP, RBI ने इतनी फीसदी का जताया था अनुमान

NSO ने आज डेटा जारी कर यह बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 6.7% की दर से बढ़ी.

NSO ने आज डेटा जारी कर यह बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 6.7% की दर से बढ़ी.

author-image
Prashant Jha
New Update
gdp

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने वित्त वर्ष 2024-2025 की पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़ों को पेश किया है. जून तिमाही में देश की विकास दर 6.7 फीसदी रही है. वहीं बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 7.8 फीसदी थी. ये बीती 5 तिमाहियों में सबसे  कम जीडीपी ग्रोथ रही है. वित्त वर्ष 24 की जून तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट में 8.2 फीसदी का इजाफा देखा गया था. 

Advertisment

आरबीआई ने इस तिमाही के विकास दर के 7.2 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया था. हालांकि, अर्थशास्त्री पहली तिमाही में ग्रोथ रेट धीमी होने का अनुमान जता रहे थे. उनका कहना था कि सरकार की ओर से खर्च कम होने का असर ग्रोथ रेट पर दिख सकता है.

रिपोर्ट में कहा, मंदी के कोई संकेत नहीं

रिपोर्ट में कहा गया है ​कि अभी मंदी के किसी तरह के संकेत नहीं हैं. मगर यह एक अस्थायी रुकावट है. हालांकि, स्थिर व्यापक आर्थिक संकेतों के अच्छे प्रदर्शन से संभावनाएं आशावादी रहने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिस्थितियों और बाहरी मांग से पैदा चुनौतियों के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था का समग्र दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल अनुकूल मौसम के साथ त्यौहारी सीजन के आने पर अस्थायी मंदी दूर हो सकती है.  

मीडिया​ रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता भावना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार के कारण  विकास में उछाल की संभावना ज्यादा है. खाद्य पदार्थों के दामों में कमी आई है. मुद्रास्फीति भी कम हुई है. रिपोर्ट की मानें तो कहा गया है कि जुलाई में बेरोजगारी में सुधार और मनरेगा गतिविधियों की मांग में कमी से पता चलता है कि ग्रामीण  अर्थव्यवस्था वापस संतुलन में आ चुकी है. 

RBI financial year current financial year new financial year financial year 2024 updates
      
Advertisment