विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 453 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank) के मुताबिक पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.484 अरब डॉलर बढ़कर 451.08 अरब डॉलर था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 453 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 453 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) छह दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.342 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 453.422 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया. भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank) ने शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों में यह जानकारी दी है. इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशीमुद्रा भंडार 2.484 अरब डॉलर बढ़कर 451.08 अरब डॉलर था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: क्या है गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF), इसमें निवेश करके कैसे मिलता है मुनाफा, जानें यहां

समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.891 अरब डॉलर बढ़कर 421.258 अरब डॉलर हो गयीं और स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) 43 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.078 अरब डॉलर रहा. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से विशेष आहरण अधिकार भी 50 लाख डॉलर बढ़कर 1.441 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के मुताबिक मुद्राकोष के पास देश के आरक्षित भंडार की स्थिति भी 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.644 अरब डॉलर हो गई.

देश के निर्यात में लगातार चौथे महीने गिरावट जारी

देश का निर्यात नवंबर महीने में 0.34 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 25.98 अरब डॉलर रहा. यह लगातार चौथा महीना है जबकि निर्यात में गिरावट आई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार मुख्य रूप से पेट्रोलियम उत्पादों, रत्न एवं आभूषण और चमड़ा उत्पादों के निर्यात में गिरावट की वजह से कुल निर्यात नीचे आया है. पिछले साल नवंबर में निर्यात 26.07 अरब डॉलर रहा था. सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान आयात भी 12.71 प्रतिशत घटकर 38.11 अरब डॉलर रहा. पिछले साल के समान महीने में आयात 43.66 अरब डॉलर रहा था. समीक्षाधीन महीने में सोने का आयात 6.59 प्रतिशत बढ़कर 2.94 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 2.76 अरब डॉलर था.

यह भी पढ़ें: Big News: 1 फरवरी को पेश हो सकता है आम बजट, सूत्रों के हवाले से ख़बर

माह के दौरा व्यापार घाटा कम होकर 12.12 अरब डॉलर पर आ गया. नवंबर, 2018 में व्यापार घाटा 17.58 अरब डॉलरथा. समीक्षाधीन महीने में 30 प्रमुख क्षेत्रों में से 17 का निर्यात नीचे आया. नवंबर में पेट्रोलियम उत्पादों, रत्न एवं आभूषणों, फल एवं सब्जियों, चमड़ा और चमड़ा उत्पादों और सिलेसिलाए परिधानों का निर्यात क्रमश: 13.12 प्रतिशत, 8.14 प्रतिशत, 15.10 प्रतिशत, 5.29 प्रतिशत और 6.52 प्रतिशत घट गया. समीक्षाधीन महीने में कच्चे तेल का आयात 11.06 अरब डॉलर रहा. सालाना आधार पर यह 18.17 प्रतिशत कम रहा. वहीं गैर तेल आयात 10.26 प्रतिशत घटकर 27.04 अरब डॉलर रह गया.

Source : Bhasha

RBI IMF Indian Forex Reserves foreign currency Reserve Bank
      
Advertisment