logo-image

यहां मिलेगा सस्ता होम लोन, ये है बैंकों के Current Interest Rates

Interest For Home Loan: सस्ते होम लोन के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंको के विकल्प मिलते हैं. इस रिपोर्ट में आपको बताने जा रहे हैं आप कहां से सस्ता होम लोन ले सकते हैं. 

Updated on: 17 Apr 2022, 12:51 PM

highlights

  • सरकारी ही नहीं प्राइवेट बैंक भी सस्ता होम लोन ऑफर करते हैं
  • पीएनबी, यूको बैंक, इंडियन बैंक एक ही ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं

नई दिल्ली:

Interest For Home Loan: अपना खुद का घर लेने का सपना हर किसी का होता है. खुद का घर लेने के लिए वर्षों की जमापूंजी तक लग जाती है. अगर आप भी घर खरीदने के लिए सस्ती ब्याज दर पर होम लोन (Home Loan) देने वाले बैंकों व वित्तीय संस्थानों की जानकारी जुटा रहे हैं तो अब परेशान नहीं होना होगा. सस्ते होम लोन के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंको के विकल्प मिलते हैं. इस रिपोर्ट में आपको बताने जा रहे हैं आप कहां से सस्ता होम लोन ले सकते हैं. 

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्राहकों को आकर्षक रेट पर सस्ता होम लोन उपलब्ध करवाता है. इस समय बैंक 6.5% इंट्रेस्ट रेट पर होम लोन ऑफर कर रहा है. इसके साथ ही बता दें लगभग सभी सरकारी बैंक जैसे यूको बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया भी इसी रेट पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः 5 हजार रुपये मंथली इन्वेस्टमेंट पर हर महीने 22 हजार की पेंशन, ये है प्लान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को इस समय 6.60% इंटरेस्ट रेट पर होम लोन दे रहा है. यह एक सरकारी बैंक है.

केनरा बैंक (Canara Bank)
केनरा बैंक इस समय 6.65% इंट्रेस्ट रेट पर होम लोन ऑफर कर रहा है. यह भी एक सरकारी बैंक है.

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
सस्ता होम लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक का नाम शामिल रहता है. प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक 6.55% इंट्रेस्ट रेट पर होम लोन ऑफर कर रहा है दे रहा है.