Bank Holidays October 2019: अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays October 2019: दशहरा (Dussehra) और दिवाली (Diwali) जैसे बड़े त्यौहार होने की वजह से अक्टूबर में करीब 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

Bank Holidays October 2019: दशहरा (Dussehra) और दिवाली (Diwali) जैसे बड़े त्यौहार होने की वजह से अक्टूबर में करीब 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Bank Holidays October 2019: अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays October 2019( Photo Credit : फाइल फोटो)

Bank Holidays October 2019: अगले महीने यानि अक्टूबर (Oct) में अगर आप बैंकों से जुड़े काम निपटाने जा रहे हैं तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है. दरअसल, अक्टूबर में कई दिन बैंक बंद हैं, इसलिए आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि किस-किस दिन बैंक बंद (Bank Close) रहेंगे. बता दें कि दशहरा (Dussehra) और दिवाली (Diwali) जैसे बड़े त्यौहार होने की वजह से अक्टूबर में करीब 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको अक्टूबर के दौरान होने वाली छुट्टियों के बारे में चर्चा करेंगे, ताकि बैंक बंद होने पर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से बदल जाएगी आपकी जिंदगी, होने जा रहे हैं ये 10 बड़े बदलाव

2 अक्टूबर से छुट्टी की शुरुआत
अगले महीने 2 अक्टूबर से छुट्टी की शुरुआत हो रही है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. वहीं 6 अक्टूबर को रविवार, 7 अक्टूबर को नवमी और 8 अक्टूबर को दशहरा के उपलक्ष्य में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. इसके अलावा 12 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 13 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को रविवार होने से बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: टाटा (Tata Motars) की कार खरीदने पर होंडा (Honda) का स्कूटर बिल्कुल मुफ्त, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर

तारीखअवकाश
2 अक्टूबरगांधी जयंती (Gandhi Jayanti)
6 अक्टूबररविवार
7 अक्टूबरनवमी
8 अक्टूबरदशहरा (Dussehra)
12 अक्टूबरमाह का दूसरा शनिवार
13 अक्टूबरवाल्मीकि जयंती, रविवार
20 अक्टूबररविवार
26 अक्टूबरमाह का चौथा शनिवार
27 अक्टूबरदिवाली (Diwali)
28 अक्टूबरगोवर्धन पूजा
29 अक्टूबरभइया दूज

Bank holidays October bank holidays bank closed Holidays October 2019 Diwali Dussehra
Advertisment