logo-image

Axis Bank ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, यहां चेक कीजिए नए रेट

Axis Bank की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की FD की सुविधा दी जाती है. नई ब्याज दरें लागू होने के बाद ग्राहकों को बैंक की ओर से फिक्सड डिपॉजिट पर 2.50 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

Updated on: 06 May 2021, 11:58 AM

highlights

  • Axis Bank 7 दिन से लेकर 14 दिन की 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर 2.5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है
  • एक्सिस बैंक 6 महीने से लेकर 11 महीने 25 दिन तक अवधि के लिए 2 करोड़ की एफडी पर 4.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है

नई दिल्ली :

अगर आप निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Axis Bank) में फिक्स्ड डिपॉडिट (Fixed Deposit) कराने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेहद जरूरी खबर है. एक्सिस बैंक की ओर से जारी की गई नई दरें 6 मई 2021 से प्रभावी हो गई हैं. गौरतलब है कि Axis Bank की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की FD की सुविधा दी जाती है. नई ब्याज दरें लागू होने के बाद ग्राहकों को बैंक की ओर से फिक्सड डिपॉजिट पर 2.50 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है. Axis Bank 7 दिन से लेकर 14 दिन की 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर 2.5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी दोगुना करने की सिफारिश

30 दिन से 3 महीने तक की 2 करोड़ की एफडी पर 3 फीसदी ब्याज 
30 दिन से 3 महीने तक की 2 करोड़ की एफडी पर 3 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. 3 महीने से 6 महीने तक की 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर 3.5 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है. एक्सिस बैंक 6 महीने से लेकर 11 महीने 25 दिन तक अवधि के लिए 2 करोड़ की एफडी पर 4.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. 1 साल से लेकर 15 महीने तक की अवधि के लिए ग्राहकों को 2 करोड़ की FD पर 5.10 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है. 

वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा है ज्यादा ब्याज
एक्सिस बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक परिपक्व होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिटी पर 2.5 फीसदी से 6.50 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: इमरजेंसी हेल्थ सेवा के लिए RBI ने 50 हजार करोड़ की मदद का किया ऐलान

1 मई से बैंक ने अहम बदलाव किए 
बता दें कि एक्सिस बैंक ने 1 मई से कुछ अहम बदलाव किए हैं. बैंक के द्वारा किए गए अहम बदलाव के तहत फ्री लिमिट के बाद एटीएम से कैश निकालने पर डबल चार्ज देना पड़ेगा. बैंक ने न्यूनतम एवरेज बैलेंस की लिमिट को  1 मई 2021 से बढ़ा दिया है.