Amazon Layoff: 30 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाला है अमेजन, मैनेजरों को स्टाफ से बात करने की दे रही है ट्रेनिंग

Amazon Layoff: अमेजन 30 हजार से अधिक कर्मचारियों की छुट्टी करने वाला है, जिसमें विभिन्न वर्टिकल्स पर काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं. इस बार कई मैनेजर्स भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं.

Amazon Layoff: अमेजन 30 हजार से अधिक कर्मचारियों की छुट्टी करने वाला है, जिसमें विभिन्न वर्टिकल्स पर काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं. इस बार कई मैनेजर्स भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Amazon Layoff may affect 30 thousand Employees

Amazon Layoff

Amazon Layoff: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन बड़े स्तर पर लोगों की छंटनी करने वाला है. अमेजन खर्च में कटौती करने के लिए करीब 30 हजार से अधिक लोगों की नौकरी से निकालने की प्लानिंग कर रहा है. कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान, पीक डिमांड की वजह से अधिक हायरिंग कर ली थी, जिस वजह से कंपनी पर अब भार बढ़ गया है. बता दें, साल 2022 के आखिर में कंपनी ने 27 हजार लोगों को नौकरी से निकाल दिया था. 

Advertisment

Amazon में 30,000 कर्मचारियों की छंटनी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन के प्रवक्ता ने इस बात से इनकार कर दिया है. अमेजन पिछले दो वर्षों से कई डिविजनों में छोटी संख्या में कटौती कर रहा है, जिसमें कम्युनिकेशन, डिवाइस और पॉडकास्टिंग शामिल है. इस बार की कटौती में आशंका है कि ह्यूमन रिसोर्स, ऑपरेशंस, पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी, डिवाइस एंड सर्विसेज और Amazon वेब सर्विसेज वर्टिकल पर काम कर रहे कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि प्रभावित टीमों के मैनेजरों की सोमवार से ट्रेनिंग शुरू होने वाली है, जिसमें नौकरी से हटाने का मेल मिलने के बाद ‘स्टाफ से कैसे बात करनी है’ के बारे में बताया जाएगा.

कई मैनेजरों को कंपनी से बाहर करेगी अमेजन

कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने एक ऐसी पहल शुरू की है, जिसमें उन लोगों की कटौती करना है, जो नौकरशाही जैसे हैं. इसी वजह से कंपनी कई मैनेजरों को भी नौकरी से निकालने के मूड में है. जेसी ने इसी साल जून में कहा था कि एआई का जैसे-जैसे इस्तेमाल बढ़ेगा, वैसे-वैसे नौकरियों में और अधिक कटौती हो सकती है. कहा जा रहा है कि ह्यूमन रिसोर्स डिवीजन में करीब 15% की कटौती हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग रोजाना ऑफिस नहीं आ रहे हैं, उन्हें स्वेच्छा से कंपनी छोड़ने के लिए कहा गया है. कंपनी उन्हें सेवरेंस पे के बिना विदा करेगी, जिससे कंपनी की बचत होगी. 

इस साल अब तक 98 हजार से अदिक लोगों की नौकरी गई

एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की 216 कंपनियों ने इस साल अब तक छटनी की है, जिस वजह से 98 हजार लोगों की नौकरियां जा चुकी है. 2024 में ये आंकड़ा 1,53,000 था.

Amazon Layoff Layoff
Advertisment