बडगाम में ईरान के समर्थन में प्रदर्शन, अशांति फैलाने के लिए लोगों ने अमेरिका-इजरायल को घेरा

बडगाम में ईरान के समर्थन में प्रदर्शन, अशांति फैलाने के लिए लोगों ने अमेरिका-इजरायल को घेरा

बडगाम में ईरान के समर्थन में प्रदर्शन, अशांति फैलाने के लिए लोगों ने अमेरिका-इजरायल को घेरा

author-image
IANS
New Update
UN-IRAN-FM-U.S. VISA,Iranian flag

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ लोगों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए दावों के अनुसार, दो हजार से ज्यादा लोग इस दौरान मारे गए और दस हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस बीच शुक्रवार की नमाज के बाद मरकजी इमामबाड़ा बडगाम में ईरान के समर्थन में लोगों ने प्रदर्शन का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने ईरान की जनता और सरकार के लिए समर्थन जताया और अमेरिका-इजरायल की आलोचना की।

Advertisment

जुमे की नमाज के बाद हजारों लोग ईरान, ईरानी लोगों और सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह सैय्यद अली खामेनेई के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका और इजरायल की ईरान में अशांति फैलाने और उसे अस्थिर करने की सुनियोजित और जानबूझकर की गई कोशिशों की कड़ी निंदा की।

अंजुमन-ए-शरी शियान जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष, हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन आगा सैयद हसन अल-मूसावी अल-सफवी ने ईरान की संप्रभुता, स्थिरता और अंदरूनी शांति को कमजोर करने वाली नीति अपनाने के लिए अमेरिका और इजरायल की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि ईरान को कमजोर करने के लिए लगातार आर्थिक दबाव, मीडिया वॉरफेयर और तोड़-फोड़ वाले तरीके पहले भी फेल हो चुके हैं। ईरानी के पक्के इरादे, जागरूकता और पक्के विरोध के सामने वो आगे भी फेल होते रहेंगे।

आगा सैयद हसन ने ईरानी लोगों को खामेनेई के नेतृत्व के प्रति उनके पक्के समर्थन, भरोसे और वफादारी के लिए बधाई दी, और इसे ईरान की राजनीतिक परिपक्वता, धार्मिक चेतना और घमंडी और दबदबे वाली ताकतों के खिलाफ उसूलों पर आधारित विरोध की साफ प्रतिक्रिया बताया। उन्होंने कहा कि ईरान ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह बाहरी दबाव, प्रोपेगेंडा या बनाई गई अशांति के आगे नहीं झुकेगा।

ताजा हालात को लेकर सैय्यद हसन ने बताया कि हाल की गड़बड़ियों पर असरदार तरीके से काबू पा लिया गया है और शांति पूरी तरह से बहाल हो गई है। वहां अब हालात शांत और नियंत्रण में हैं। इसके साथ ही सैय्यद हसन ने सभी स्टेकहोल्डर्स से संयम, समझदारी और जिम्मेदारी से काम लेने की तुरंत जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वे जिम्मेदार और सही रिपोर्टिंग करें, गलत जानकारी और ऐसी बातों से बचें जिनसे तनाव बढ़ सकता है। सैय्यद हसन ने कहा कि आज बडगाम में उठी आवाजें मुस्लिम उम्मा की सोच को दिखाती हैं और यह साफ संदेश देती हैं कि इस्लाम विरोधी ताकतों का दखल, दबदबा और साजिशें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment