/newsnation/media/media_files/thumbnails/20251009070f-492668.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन में मौजूदा हालात कुछ खास नहीं नजर आ रहे हैं। लोगों में मौजूदा सरकार को लेकर असंतोष है और शायद इसका एहसास प्रधानमंत्री को भी हो चुका है। तभी तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने देश की मौजूदा स्थिति और सरकार के कामकाज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में इसके सकारात्मक नतीजे साफ तौर पर दिखाई देंगे।
पीएम स्टार्रमर ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, मुझे पता है कि लोग बदलाव की रफ्तार से परेशान हैं। मैं भी हूं। हमारे देश को पटरी पर लाने में समय लगेगा, लेकिन विरासत में मिली अव्यवस्था के बावजूद हम तरक्की कर रहे हैं। मजदूरी दर ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। वेटिंग लिस्ट कम हो रही है। महंगाई और ब्याज दरें गिर रही हैं।
उन्होंने आगे लिखा, इस साल, ब्रिटेन में सुधार होगा, और आपके बिलों में, आपके समुदाय में, और आपकी सरकारी सेवाओं में वह बदलाव महसूस करना शुरू कर देंगे जिसका हमने वादा किया था।
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनकी सरकार को एक ऐसी स्थिति विरासत में मिली है जहां अव्यवस्था और चुनौतियां काफी ज्यादा थीं। इसके बावजूद सरकार लगातार आगे बढ़ रही है और कई अहम मोर्चों पर सुधार देखने को मिल रहा है।
स्टार्मर ने यह भी कहा कि महंगाई और ब्याज दरों में गिरावट दर्ज की जा रही है, जो अर्थव्यवस्था के स्थिर होने का संकेत है। पीएम स्टार्मर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि साल 2026 ब्रिटेन के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगा।
उन्होंने कहा कि इस साल देश एक नया मोड़ लेगा और सरकार ने जिन बदलावों का वादा किया था, उनका असर लोगों को सीधे तौर पर महसूस होने लगेगा। लोग आने वाले समय में बिजली-पानी जैसे बिलों में राहत, स्थानीय समुदायों में सुधार और सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता में बदलाव महसूस करेंगे। उन्होंने जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार प्रतिबद्ध है और उसका लक्ष्य एक मजबूत, स्थिर और न्यायपूर्ण ब्रिटेन का निर्माण करना है।
इसके अलावा, उन्होंने वेनेजुएला में हुए हालिया अमेरिकी हमले के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को कब्जे में लेने वाली घटना पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पीएम स्टार्मर ने कहा, ब्रिटेन ने लंबे समय से वेनेजुएला में सत्ता के बदलाव का समर्थन किया है। हम मादुरो को अवैध रूप से काबिज राष्ट्रपति मानते थे और उनके राज के खत्म होने पर हमें कोई दुख नहीं है। मैंने आज सुबह अंतर्राष्ट्रीय कानून के लिए अपना समर्थन दोहराया। ब्रिटेन की सरकार आने वाले दिनों में अमेरिका के अपने साथियों के साथ बदलते हालात पर चर्चा करेगी क्योंकि हम एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से एक जायज सरकार बनाना चाहते हैं जो वेनेजुएला के लोगों की इच्छा को दिखाए।
--आईएएनएस
केके/डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us