/newsnation/media/media_files/thumbnails/202510203547430-259676.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। रोशनी के त्योहार दीवाली के मौके पर विश्वभर से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने सोमवार को दीपावली और बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। अपनी हालिया भारत यात्रा को याद करते हुए स्टार्मर ने कहा कि उन्होंने मुंबई में एक दीया जलाया, जो भक्ति, आनंद और नए रिश्तों का प्रतीक है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ब्रिटेन भर में हिंदुओं, जैनियों और सिखों को दीपावली और बंदी छोड़ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस महीने की शुरुआत में मैंने मुंबई में एक दीया जलाया, जो भक्ति, आनंद और नए रिश्तों का प्रतीक है। इस दीपोत्सव पर, आइए हम एक ऐसे ब्रिटेन का निर्माण करें, जहां हर कोई आशा के साथ भविष्य की ओर देख सके।
भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने दीपावली का उत्सव मनाया, जिसमें दूतावास के अधिकारियों ने भारतीय परिधान पहनकर इस अवसर को और खास बनाया। एक्स पर शेयर की गई तस्वीरों में भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त लिंडी कैमरून रंगोली बनाते हुए नजर आईं।
लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कैमरन ने एक्स पोस्ट में लिखा, भारत में ब्रिटिश उच्चायोग की मेरी शानदार टीम के साथ अपनी दूसरी दीपावली मनाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। इस साल का उत्सव विशेष रूप से खास है। प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा, प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की भारत यात्रा, ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर, विजन 2035 की शुरुआत और बहुत कुछ। मैं सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। आने वाला साल आप सभी के लिए खुशियों और उजाले से भरा हो।
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय (एमएफए) ने भी दीपावली पर शुभकामनाएं दीं। एमएफए ने एक्स पोस्ट में लिखा, यूक्रेन का विदेश मंत्रालय दिवाली मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता है। यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की जीत का प्रतीक है। प्रकाश सदैव बना रहे।
इसके साथ ही, इजरायल के विदेश मंत्रालय ने भी भारत और दुनियाभर के लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं। मंत्रालय ने लिखा, जहां भारत भर में लाखों लोग अंधकार पर प्रकाश की विजय का उत्सव मनाने के लिए दीये जला रहे हैं, वहीं इशांति, नवजीवन और आशा की कामना के साथ हार्दिक शुभकामनाएं देता है। दीपावली की रोशनी घरों और दिलों दोनों पर चमके। यरुशलम से लेकर दिल्ली और उससे भी आगे, रोशनी का यह त्योहार हम सभी को एक उज्जवल भविष्य में विश्वास बनाए रखने के लिए प्रेरित करे। भारत में हमारे सभी मित्रों को शुभ और शांतिपूर्ण दिवाली की शुभकामनाएं।
--आईएएनएस
डीसीएच/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.