ब्राजील के बेलेम शहर में सीओपी30 संपन्न

ब्राजील के बेलेम शहर में सीओपी30 संपन्न

ब्राजील के बेलेम शहर में सीओपी30 संपन्न

author-image
IANS
New Update
ब्राजील के बेलेम शहर में सीओपी30 संपन्न

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 23 नवंबर (आईएएनएस)। जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के सदस्यों का 30वां सम्मेलन (सीओपी30) एक दिन की देरी के बाद 22 नवंबर के दोपहर बाद उत्तरी ब्राजील के बेलेम शहर में संपन्न हो गया।

Advertisment

उसके बाद सीओपी30 के लिए चीनी प्रतिनिधिमंडल के नेता और उप पारिस्थितिक पर्यावरण मंत्री ली काओ ने चीनी मीडिया संस्थाओं को इंटरव्यू दिया और सम्मेलन में मिली अहम उपलब्धि का सारांश किया।

ली काओ ने कहा कि सीओपी30 में वैश्विक लामबंदी : जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए मिलकर काम करना शीर्षक आम समझौता संपन्न किया गया। भू-राजनीति में तनाव बिगड़ने, एकतरफवाद व संरक्षणवाद सक्रिय होने, पेरिस समझौते में अमेरिका की वापसी और वैश्विक जलवायु शासन में कठिनाइयां व चुनौतियां मौजूद होने की स्थिति में यह समझौता बहुत मूल्यवान है। इससे जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में एकजुट होकर सहयोग करने की विभिन्न पक्षों की मजबूत राजनीतिक इच्छा जाहिर हुई।

ली काओ ने कहा कि वर्तमान सम्मेलन में चीनी प्रतिनिधिमंडल ने करीब सौ विषयों पर वार्ता में भाग लिया। इस दौरान चीनी प्रतिनिधियों ने बहुपक्षवाद से जलवायु परिवर्तन में वैश्विक सहयोग का नेतृत्व किया और पेरिस समझौते का कार्यान्वयन बढ़ाने से सम्मेलन में सक्रिय उपलब्धि को बढ़ावा दिया। चीन ने सक्रिय और रचनात्मक भूमिका निभाई।

ली काओ ने कहा कि चीन बहुपक्षवाद की रक्षा करता है, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाता है, वैश्विक परिवर्तन को बढ़ावा देता है और कम कार्बन प्रौद्योगिकी में योगदान करता है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ ज्यादा न्यायसंगत, सहकारी और समान जीत वाली वैश्विक जलवायु शासन प्रणाली का निर्माण करेगा, ताकि स्वच्छ, सुंदर और अनवरत दुनिया का निर्माण किया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment