बीपीएससी: टीआरई-4 को लेकर छात्रों ने पटना में किया प्रदर्शन, पुलिस ने भाजीं लाठियां

बीपीएससी: टीआरई-4 को लेकर छात्रों ने पटना में किया प्रदर्शन, पुलिस ने भाजीं लाठियां

बीपीएससी: टीआरई-4 को लेकर छात्रों ने पटना में किया प्रदर्शन, पुलिस ने भाजीं लाठियां

author-image
IANS
New Update
बिहार : टीआरई 4 के छात्र सड़क पर उतरे, पुलिस ने बरसाई लाठियां

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 9 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्र बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा (टीआरई-4) का नोटिफिकेशन 1.20 लाख पदों के साथ जारी करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भाजीं।

Advertisment

सभी छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें डाक बंगला चौराहे के पास रोक दिया। इसके बावजूद छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे और प्रदर्शन करने लगे।

पुलिस इन्हें सड़क से हटने को लेकर कहती रही, लेकिन ये मानने को तैयार नहीं हुए। जब ये छात्र नहीं माने, तब पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने लाठियां चलाकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।

लाठीचार्ज के दौरान कई छात्र-छात्राओं को चोटें भी आई हैं। इससे पहले गांधी मैदान में पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। दोनों के बीच झड़प भी हुई। इसके बावजूद ये डाक बंगला की ओर निकल गए।

इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार 15 सितंबर से पहले 1.20 लाख पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करे। उन्होंने सीटों की कटौती का आरोप लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।

उनका कहना है कि बीपीएससी टीआरई-4 में जहां पहले सीटों की संख्या 1 लाख 20 हजार थी, वहीं यह संख्या घटाकर 27 हजार कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि सरकार टीआरई 4 से पहले एसटीईटी परीक्षा आयोजित करने जा रही है। एसटीईटी के लिए सितंबर में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अक्टूबर महीने में परीक्षा होगी। इसके बाद टीआरई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बीपीएससी टीआरई 4 परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है।

इससे पहले भी छात्र टीआरई 4 के पहले एसटीईटी की परीक्षा कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके थे। इसके बाद सरकार ने टीआरई के पहले एसटीईटी परीक्षा लेने की घोषणा कर दी। छात्रों ने अब नई मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

--आईएएनएस

एमएनपी/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment