/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512153935f-669238.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
सिडनी, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। बोंडी बीच पर हनुक्का कार्यक्रम में हुए आतंकी हमले को लेकर तमाम चर्चाओं के बीच न्यू साउथ वेल्स ग्लोबलाइज द इंतिफादा पर बैन लगाने की योजना बना रहा है। प्रांत के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा कि आगामी हफ्ते में इसे लेकर सदन में फैसला हो सकता है।
14 दिसंबर को, न्यू साउथ वेल्स के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर यहूदी त्योहार मना रहे लोगों पर दो बंदूकधारियों ने गोलियां चलाई थीं, जिसमें 15 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।
हमले के बाद से, न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा है कि वे नफरत फैलाने वाले भाषण, विवादित झंडों और उकसाने वाले नारों के खिलाफ सख्ती बरतने की योजना बना रहे हैं। शनिवार को उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कानून राज्य में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े प्रतीकों के सार्वजनिक प्रदर्शन को गैरकानूनी बना देगा। इनमें अल-कायदा, अल-शबाब, हमास, बोको हराम, हिज्बुल्लाह, इस्लामिक स्टेट और नाजी समूह शामिल हैं।
द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार मिन्स ने कहा, चीजें बदलने वाली हैं... रविवार से पहले और रविवार के बाद में फर्क है। यह एनएसडब्ल्यू के हर नागरिक के लिए खतरा है।
मीडिया आउटलेट ने विक्टोरिया यूनिवर्सिटी के आतंकवाद और सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. एंड्रयू जैमिट के हवाले से बताया कि इस्लामिक स्टेट ने अपने इस सप्ताह के पब्लिकेशन में दावा किया कि उसने बोंडी नरसंहार को प्रेरित किया था।
एएसडब्ल्यू के नए कानूनों के तहत फिलिस्तीन समर्थक नारा ग्लोबलाइज द इंतिफादा पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
मिन्स ने कहा, हाल की भयानक घटनाओं ने दिखाया है कि ये नारा नफरत फैलाने वाला साबित हुआ है, और यह हिंसा को बढ़ावा देता है।
इंतिफादा का सामान्य अर्थ बगावत या विद्रोह होता है लेकिन अरबी में इसका मतलब उथल-पुथल हंगामा, हलचल या छुटकारा पाना होता है। इस शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर इजरायल के खिलाफ फिलीस्तिनयों की लड़ाई में होता आया है।
इंतिफादा का यही नारा जब अरब से निकलकर दूसरे देशों में पहुंचा तो इसे ग्लोबलाइज द इंतिफादा कहा जाने लगा। जिसका अर्थ था इंतिफादा पूरी दुनिया में फैलाओ।
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us