बोंडी बीच हमले के नौ दिन: पीएम अल्बनीज ने की इजरायली राष्ट्रपति से बात, ऑस्ट्रेलिया आने का दिया न्योता

बोंडी बीच हमले के नौ दिन: पीएम अल्बनीज ने की इजरायली राष्ट्रपति से बात, ऑस्ट्रेलिया आने का दिया न्योता

बोंडी बीच हमले के नौ दिन: पीएम अल्बनीज ने की इजरायली राष्ट्रपति से बात, ऑस्ट्रेलिया आने का दिया न्योता

author-image
IANS
New Update
(271015) MIDEAST-JERUSALEM-YITZHAK RABIN-ASSASSINATION-20TH ANNIVERSARY

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कैनबरा, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। बोंडी बीच आतंकी हमले के नौ दिन बाद प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इजरायली राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग से बात की और ऑस्ट्रेलिया आने का न्योता दिया। विधिवत न्योता देश के गवर्नर जनरल देंगे।

Advertisment

दोनों नेताओं ने मंगलवार को फोन पर बात कर आतंकी हमले पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

अल्बनीज ने हर्जोग को बताया कि गवर्नर-जनरल सैम मोस्टिन जल्द ही प्रोटोकॉल के तहत इजरायली राष्ट्रपति को ऑस्ट्रेलिया आने का न्योता देंगे। इजरायली राष्ट्रपति ने पुष्टि की कि वह न्योता स्वीकार करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के यहूदी फेडरेशन के प्रमुख की ओर से भी इसी तरह का न्योता दिया गया था।

द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक हर्जोग ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदी-विरोध, उग्रवाद और आतंकवाद से लड़ने के लिए सभी कानूनी कदम उठाने के महत्व पर भी बात की।

हमले के एक हफ्ते बाद यरूशलम से हर्जोग ने यहूदी ऑस्ट्रेलियाई लोगों से कहा: “इजरायल के लोग आपके साथ हैं। हमारे बीच हजारों मील की दूरी होने के बावजूद, हम आपका दर्द महसूस करते हैं, हम आग के बीच आपकी हिम्मत देखते हैं, हम आपके अकेलेपन, सदमे और डर को समझते हैं।

भावुक संदेश में उन्होंने आगे कहा, “यहां यरूशलम में, हमने आपके दिलों को टूटते हुए सुना, और हमने अपने दिलों को भी दुख से भरा हुआ महसूस किया। हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जो अपने प्रियजनों को खोने का दुख मना रहे हैं, और सभी घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।”

14 दिसंबर को हमलों के तुरंत बाद, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ये ऑस्ट्रेलिया की ढुलमुल नीतियों और फिलिस्तीन को मान्यता देने का परिणाम बताया है।

वहीं जायोनी फेडरेशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष, जेरेमी लीबलर ने कहा कि वह आभारी हैं कि सरकार ने निमंत्रण दिया है। उनके अनुसार यह दिखाता है कि “ऑस्ट्रेलिया अपने यहूदी नागरिकों के साथ खड़ा है। ऑस्ट्रेलिया हमेशा आतंकवाद और नफरत के खिलाफ इजरायल के साथ खड़ा है।”

लीबलर ने अपने बयान के जरिए उम्मीद जताई कि “राष्ट्रपति हर्जोग की उपस्थिति उन लोगों को सांत्वना देगी जो दुख में हैं और डर में जी रहे समुदाय को आश्वासन देगी। यह पीड़ितों और उस दिन दिखाई गई हिम्मत का भी सम्मान करेगी।”

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment