logo-image

जब जॉन अब्राहम को कहा गया 'Slumdog Millionaire', मिला ये जवाब

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं

Updated on: 03 Apr 2019, 01:56 PM

मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (RAW) का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने खुलासा किया कि उन्हें कभी भारतीय होने के लिए स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire) कहा जाता था. जॉन ने बताया कि कैसे उन्होंने ऐसे कमेंट पर जवाब दिया था.

यह भी पढ़ें- Birthday Special: सफलता, शोहरत और सुर्खियों में रहने का दूसरा नाम है जया प्रदा

एक वेबसाइट से बातचीत में जॉन अब्राहम ने बताया, 'मुझे याद है कि एक बार मेरे पासपोर्ट को देखकर किसी ने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' कहा था. मैंने कहा था 'मिलियनेयर नहीं.' लेकिन मैं आपको खरीद सकता हूं और मेरा देश आज आपको खरीद सकता है. हम रूल करते हैं, हमारा देश रूल करता है.'

जॉन अब्राहम फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर में नजर आने वाले हैं. वो देशभक्ति से लबरेज कई फिल्में कर रहे हैं. इस बारे में जॉन ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर देशभक्ति फिल्मों को साइन करने का विकल्प नहीं बनाया है. ये अपने आप होता जा रहा है. अगर कहीं भी देशभक्त‍ि की बात होती है, मुझे खुशी होती है.

यह भी पढ़ें- दीया मिर्जा वेब सीरीज 'काफिर' की तैयारी के लिए पहुंचीं यहां

अभिनेता ने पूछा कि हमें पर्दे पर अपने सैनिकों के जज्बे क्यों नहीं दिखाना चाहिए, जबकि अन्य देश ऐसा करते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अमेरिका यह बड़ी सफलता के साथ करता है. जब वे एक लोन सर्वाइवर करते हैं, जब वे किसी अमेरिकी युद्ध फिल्म करते हैं. जब हम एक अमेरिकी फिल्म देखते हैं तो हम अपने बारे में सोचते हैं कि अरे यार, मैं भी अमेरिकी सेना का हिस्सा बनना चाहता हूं.'

उन्होंने कहा, 'अगर अमेरिका अपने सैनिकों, देश और सरकार को पर्दे पर दिखा सकता है तो हम अपने देश के लिए सबसे बेहतर तरीके से ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं. हमारे युवा हमारे देश को देखना चाहते हैं और RAW जैसी फिल्में उसी का जवाब हैं.'

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान जाने के बयान पर ट्रोल हुईं सोनी राजदान, उड़ा मजाक

रोबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित फिल्म 'रोमियो अकबर वाल्टर' सच्ची घटनाओं पर आधारित है. जासूसी थ्रिलर में मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.