logo-image

तमिल फिल्म 'मेरसल' के विवाद पर कमल हासन ने कहा- आलोचकों को चुप मत कराओ

कमल हासन ने कहा कि आलोचकों को चुप नहीं कराया जाना चाहिए और भारत तभी चमकेगा जब उसे बोलने का मौका मिलेगा।

Updated on: 20 Oct 2017, 11:51 PM

नई दिल्ली:

तमिल फिल्म 'मेरसल' में जीएसटी और डिजिटल इंडिया को कथित तौर पर गलत संदर्भ में पेश करने पर मचे बवाल पर कमल हासन ने नाराजगी जताई है।

कमल हासन ने कहा कि आलोचकों को चुप नहीं कराया जाना चाहिए और भारत तभी चमकेगा जब उसे बोलने का मौका मिलेगा।

कमल हासन के मुताबिक, 'मेरसल को पहले ही रिलीज के लिए सर्टिफिकेट मिल चुका है और इसे फिर से सेंसर की जरूरत नहीं है। किसी भी तरह की आलोचना तर्कसम्मत होनी चाहिए। आलोचकों को चुप नहीं कराया जाना चाहिए। भारत तभी चमकेगा जब उसे बोलने का मौका मिलेगा।'

यह भी पढ़ें: साउथ की फिल्म में GST के सीन पर बीजेपी की आपत्ति, प्रोड्यूसर ने कट पर जताई सहमति

बता दें कि 'मेरसल' फिल्म में जीएसटी और डिजिटल इंडिया संबंधित कुछ दृश्यों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आपत्ति जताई है।

तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि जीएसटी और डिजिटल इंडिया के बारे में फिल्म में मौजूद सीन से लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है। ऐसा विजय की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किया गया है।

वैसे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी की आपत्ति के बाद प्रोड्यूसर फिल्म से सीन हटाने को राजी बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कैंसर पीड़िता की शाहरुख खान से मिलने की इच्छा, मदद के लिए आगे आए लोग