logo-image

'मोहल्ला अस्सी' की रिलीज का रास्ता हुआ साफ़, दिल्ली HC ने सेंसर बोर्ड को दिया निर्देश

मशहूर कथाकार काशीनाथ सिंह के चर्चित नॉवेल 'काशी का अस्सी' पर आधारित फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का रास्ता साफ़ हो गया है।

Updated on: 14 Dec 2017, 06:59 PM

नई दिल्ली:

मशहूर कथाकार काशीनाथ सिंह के चर्चित नॉवेल 'काशी का अस्सी' पर आधारित फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का रास्ता साफ़ हो गया है

सेंसर बोर्ड की कैंची से चलाये गए 10 कट के प्रस्ताव को रद्द करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि फिल्म को रिलीज किया जाये

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने एक हफ्ते के अंदर 'ए' प्रमाण पात्र देने का भी निर्देश दिया है न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने क्रॉसवर्ड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया

कंपनी ने फिल्म एफसीएटी द्वारा पिछले साल नवंबर में दिए गए आदेश को चुनौती दी थी एफसीएटी ने प्रदर्शन के लिये फिल्म को प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया था

और पढ़ें: जन्मदिन पर राणा दग्गुबाती ने रिलीज किया 'हाथी मेरे साथी' का लोगो, रिलीज डेट हुई आउट

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 30 जून 2015 को फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी क्रॉसवर्ड ने अपनी याचिका में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के 14 जून 2016 और एफसीएटी के 24 नवंबर 2016 के आदेश को चुनौती दी थी

सेंसर बोर्ड ने फिल्म को प्रमाण पत्र वही एफसीएटी ने फिल्म में 10 कट करने को कहा था 

नॉवेल के मुख्य किरदार तन्नी गुरु रहे हैं जिसकी भूमिका फिल्म में सनी देओल निभा रहे हैं इस फिल्म में दंगल एक्ट्रेस साक्षी रन्वार और भोजपुरी एक्टर रवि किशन भी है

और पढ़ें: #MeToo: सलमा हायेक ने विंस्टीन को बताया 'राक्षस', यौन उत्पीड़न और धमकाने का लगाया आरोप