logo-image

सत्‍यराज के विवाद पर बोले निर्देशक एसएस राजमौली, 'बाहुबली रुकने से सत्यराज को नहीं पड़ेगा फर्क'

फिल्‍म में कटप्‍पा का किरदार निभा रहे सत्‍यराज के सालों पुराने एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है और निर्देशक एसएस राजमौली ने अपने आप और फिल्म की टीम को इस मामले से अलग कर लिया है।

Updated on: 20 Apr 2017, 10:43 PM

नई दिल्ली:

'बाहुबली: द कन्क्लूजन' फिल्म रिलीज होने से पहले ही मुश्किलों में घिर गई है फिल्‍म में कटप्‍पा का किरदार निभा रहे सत्‍यराज के सालों पुराने एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है जिसके बाद फिल्‍म का कर्नाटक में विरोध हो रहा है निर्देशक एसएस राजमौली ने अपने आप और फिल्म की टीम को इस मामले से अलग कर लिया है

राजामौली ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा की जिसमे उन्होंने कहा कि कट्टप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज ने ये बयान तब दिया था जब नौ साल पहले तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी विवाद था। सत्यराज तमिल नाडु से है

राजामौली ने कहा, 'जिस तरीके से अपने बाहुबली के पहले पार्ट को सराहा था मैं आपसे आग्रह करता हूं कि पार्ट 2 को भी उतना सराहें सत्यराज न ही इस फिल्म के निर्देशक है और न ही निर्माता। वे एक कलाकार है जिन्होंने इस फिल्म में काम किया है। अगर आप फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे तो इससे उनको ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।  उनके द्वारा किये गए कमेंट को लेकर इस फिल्म के साथ ऐसा करना सही नहीं है।'

वीडियो सन्देश में उन्होंने  कहा, 'निर्माता और मैं मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहते हैं। टिप्पणी ने आपमें से कुछ लोगों को आहत किया होगा  लेकिन इसका फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है।  वह उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी है और करीब नौ साल पहले की गयी थी।' 

राजामौली ने कहा, 'वे और उनकी टीम को इस विवाद के बारे में तब तक नहीं पता था जब तक उन्होंने इस वीडियो को देखा नहीं था। पहले भी सत्यराज कि कई फिल्में रिलीज हो चुकी है और यहां तक कि 2015 में आई फिल्म बाहुबली भी।' 

और पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' की सामने आई रिलीज डेट, बॉक्स ऑफिस पर 'बरेली की बर्फी' से होगी भिड़ंत

फिल्म में कट्टप्पा की भूमिका निभा रहे सत्यराज ने करीब नौ साल पहले तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी विवाद के दौरान कथित रूप से कन्नड़-विरोधी टिप्पणी की थी। 
राजामौली ने कहा कि सत्यराज को स्थिति से वाकिफ करा दिया गया है लेकिन टीम इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। 

उन्होंने कहा, 'मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमें इस मामले से ना जोड़ें क्योंकि हम इससे कहीं जुड़े हुए नहीं हैं। हम चाहते हैं कि आपका प्रेम बना रहे। फिल्म के निर्माता शोबू यारलागड्डा ने आशा जतायी कि आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया जाएगा। 

वही कन्नड़ संगठनों का कहना है कि 28 अप्रैल को बेंगलुरू बंद रहेगा और पूरे राज्य में प्रदर्शन होगा। 

और पढ़ें: ये हैं विश्व के सबसे मंहगे और अजीबो-गरीब फेशियल, सेलीब्रिटीज के बीच हैं पापुलर