logo-image

सोनू निगम ने ट्विटर छोड़ा, गायक अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में उतरे

सोनू निगम ने लगातार करीब 25 ट्वीट किए और अभिजीत का साथ दिया। बता दें कि ट्विटर पॉलिसी के अनुसार ट्विटर पर कोई भी किसी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

Updated on: 24 May 2017, 01:31 PM

नई दिल्ली:

सिंगर सोनू निगम ने सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में यह कदम उठाया है। लेकिन इसके पहले उन्होंने लगातार करीब 25 ट्वीट किए। इसमें सोनू ने अभिजीत का समर्थन और ट्विटर छोड़ने के कई कारण गिनाए। बता दें कि ट्विटर पर सोनू के 7 मिलियन फॉलोअर्स थे।

सोनू निगम कुछ दिनों पहले मस्जिद में होने वाली अजान के बारे में ट्वीट कर विवादों में आ गए थे। उन्होंने अपने खिलाफ फतवा जारी होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना सिर तक मुंडवा लिया था। अब वह सिंगर अभिजीत का समर्थन कर रहे हैं, जिन्हें ट्विटर इंडिया ने विवादित ट्वीट करने पर सस्पेंड कर दिया है। 

अभिजीत भट्टाचार्य ने क्या ट्वीट किया?

अभिजीत भट्टाचार्य ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद को लेकर आपत्तिजनकर टिप्पणी की थी। इससे पहले उन्होंने अभिनेता और सांसद परेश रावल के बाद मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था।

उस ट्वीट में अभिजीत ने परेश रावल के उस विवादास्पद बयान का समर्थन किया था, जिसमें परेश ने कहा था कि अरुंधति को कश्मीर में सेना द्वारा जीप में बांध कर घुमाया जाना चाहिए। इसके बाद ट्विटर इंडिया ने अभिजीत का अकाउंट डिलीट कर दिया।

ये भी पढ़ें: 'गद्दार' कहे जाने पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा ने सुशील मोदी से पूछा, क्या औकात है आपकी

सोनू ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या वाकई अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है? क्यों? ऐसे में तो इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिए।'

बता दें कि ट्विटर पॉलिसी के अनुसार ट्विटर पर कोई भी किसी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

ये भी पढ़ें: 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' में तेंदुलकर के अनछुए पहलुओं से होंगे रूबरू

सोनू निगम ने ट्विटर पर अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले करीब 25 ट्वीट किए
सोनू निगम ने ट्विटर पर अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले करीब 25 ट्वीट किए

सोनू ने पहला ट्वीट किया, 'आप सभी मेरे ट्विटर हैंडल का स्क्रीन शॉट ले लें, क्योंकि मैं अपना अकाउंट जल्द ही बंद करने जा रहा हूं।'

सिंगर ने ट्विटर पर कई सवाल भी उठाए और अपना अकाउंट डिलीट करने के कई कारण भी बताएं। सोनू ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'कुछ लोग मेरे इस कदम से काफी खुश होंगे। इस देश में सोते हुए लोगों को जगाने की आजादी है, लेकिन सोने का नाटक कर रहे लोगों को कोई कुछ नहीं कह सकता।'

इसके साथ ही सिंगर ने मीडिया पर निशाना साधते हुए लिखा, 'मीडिया भी दो गुट में बंटा हुआ है। गद्दारों का इतिहास देखने के बाद भी कुछ नहीं सीखा। मैं हैरान हूं कि एक तरफ कुछ लोग प्यार बरसाते हैं तो दूसरी ओर युवा तक आतंकवादी की तरह पेश आते हैं।'

सोनू ने अभिजीत के सपोर्ट में ये लिखा
सोनू ने अभिजीत के सपोर्ट में ये लिखा

सोनू निगम ने लिखा, 'अभद्र भाषा के इस्तेमाल की वजह से सिंगर अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन जिन लोगों ने उन्हें भड़काया, उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाता है, जो अक्सर गालियां लिखते हैं।'