logo-image

लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर संजय दत्त ने किया ट्वीट, कहा..

अगर संजय दत्त के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो वह कलंक में नजर आएंगे.

Updated on: 26 Mar 2019, 02:45 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता संजय दत्त ने कहा है कि वे राजनीति में नहीं आएंगे और आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन उन्होंने कहा कि वे अपनी बहन और मुंबई की पूर्व सांसद प्रिया दत्त का पूरा समर्थन करते हैं. दिवंगत अभिनेता-राजनेता सुनील दत्त के बेटे ने ट्वीट किया, "मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने की अफवाहें सच नहीं हैं. मैं अपने देश के साथ खड़ा हूं और अपनी बहन प्रिया दत्त के पूरे समर्थन में हूं."

अगर संजय दत्त के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो वह कलंक में नजर आएंगे. फिल्म में संजू बाबा के किरदार का नाम बलराज चौधरी होगा. अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी कलंक 17 अप्रैल 2019 को रिलीज हो रही है.

खास बात ये है कि इस फिल्म में काफी लंबे टाइम बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक साथ नजर आएंगे. फिल्म खलनायक के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया था. एक दौर ऐसा भी था जब दोनों करीब भी थे.