logo-image

सलमान खान के को-स्टार, बॉलीवुड एक्टर इन्द्र कुमार का हार्ट अटैक से निधन

इंद्र कुमार ने 1996 में फिल्म 'मासूम' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म में उनके अपोजिट कलाकार आयशा जुल्का थीं। इस फिल्म का गाना 'ये जो तेरी पायलों की खनखन है' आज भी उनक दीवानों के दिलों पर राज करता है।

Updated on: 28 Jul 2017, 01:00 PM

नई दिल्ली:

सलमान खान के रील लाइफ ब्रदर और बॉलीवुड फिल्म व टीवी एक्टर इंद्र कुमार का 44 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 90 के दशक से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले इंद्र कुमार अक्षय कुमार के साथ 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी', सलमान खान के साथ 'वॉन्टेड' में नजर आ चुके हैं।

इसके अलावा टेलीविजन पर वह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर का किरदार भी निभा चुके हैं। खबरों की मानें तो उनका अंतिम संस्कार आज यारी रोड श्मशान भूमि में शाम को करीब 4 बजे किया जाएगा।

इंद्र कुमार ने 1996 में फिल्म 'मासूम' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म में उनके अपोजिट कलाकार आयशा जुल्का थीं। इस फिल्म का गाना 'ये जो तेरी पायलों की खनखन है' आज भी उनक दीवानों के दिलों पर राज करता है।

और पढ़ें: 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' की रिलीज से पहले अक्षय कुमार का बड़ा खुलासा

इंद्र ने अक्षय कुमार के खिलाड़ियों के खिलाड़ी, गोविंदा के साथ कुंवारा, घूंघट, दंडनायक, मां तुझे सलाम, हथ‍ियार जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इंद्र कुमार ने तीन फिल्मों में काम किया है।

वह 2000 में आई कहीं प्यार न हो जाए, 2002 में तुमको न भूल पाएंगे और 2009 में वॉन्टेड फिल्में हैं। बता दें कि 'वॉन्टेड' से इंद्र कुमार के सितारे बुलंदी पर आ गए थे।

और पढ़ें: 'जग्गा जासूस' पर ऋषि कपूर के बड़बोले बोल पर अनुराग बासु का प्यारा सा जवाब