logo-image

मास्टर ब्लास्टर ने 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग करी सैनिकों के नाम

'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का रिलीज से पहले इसका खास अंदाज में प्रीमियर होगा। राजधानी नई दिल्ली में होने वाले इस फिल्म के प्रीमियर में बॉलीवुड स्टार्स के लिए नहीं बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों के लिए आयोजित किया जाएगा।

Updated on: 20 May 2017, 11:20 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा हासिल कर चुके सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर बनी फिल्म 'सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स' अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही है।

फिल्म के रिलीज से पहले इसका खास अंदाज में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। राजधानी नई दिल्ली में होने वाली स्पेशल स्क्रीनिंग बॉलीवुड स्टार्स के लिए नहीं बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों के लिए आयोजित की जाएगी।

सचिन तेंदुलकर ने एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, 'हम यहां फिल्म का प्रीमियर कर रहे हैं। हम भारतीय सशस्त्र बलों के लिए फिल्म की पहली स्पेशल स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं। यह सब उन्हें ‘बड़ा धन्यवाद’ कहने का एक तरीका है, जो वे हमारे लिए करते हैं।'

पांच भाषाओ में होगी रिलीज

'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म निर्माता देशभर में सचिन तेंदुलकर के प्रशंसकों को उनकी कहानी सुनाना चाहते हैं, जिसके चलते यह हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

प्रधानमंत्री से की मुलाकात

हाल ही में दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स' के लिए शुभकामनाएं लीं। सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस मुलाकात की एक फोटो भी साझा की।

'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का एंथम रिलीज

सचिन तेंदुलकर की बायोपिक का टीम ने एंथम रिलीज किया है। जिसका टाइटल है- सचिन सचिन। सचिन का कहना है कि इस फिल्म में उनके सपने पूरे होने के संघर्ष की कहानी है। सचिन इस फिल्म के प्रमोशन दौरान कहा कि इस फिल्म में उन्होंने दिखाया है कि कैसे वे अपनी पत्नी अंजलि से मिले, फिर किस तरह से उनकी शादी हुई।

और पढ़ें: कंगना रनौत अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'तेजू' में निभाएंगी 80 साल की बुजुर्ग का किरदार

'सचिन -ए बिलियन ड्रीम्स' को तैयार करने में लगभग तीन साल का समय लगा। इस फिल्म को दुनियाभर में अलग-अलग भाषाओं में 26 मई को रिलीज किया जाएगा।

इस फिल्म के निर्देशक लंदन के फ़िल्मकार जेम्स एर्स्किन है।

इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' बन चुकी है जिसमे सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें