logo-image

'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, दो दिन में कमाए 17 करोड़

इस फिल्म में सचिन के 'खिलाड़ी' से 'भगवान' बनने की कहानी को बखूबी दर्शाया गया है।

Updated on: 28 May 2017, 05:15 PM

मुंबई:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' दर्शकों को खासी पसंद आ रही है। इस फिल्म ने 26 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी और पहले ही दिन 8.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।

रिलीज के दूसरे दिन भी सचिन की मूवी ने 9.20 करोड़ का बिजनेस किया। दो दिनों में कई भाषाओं में रिलीज हुई 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' ने कुल 17.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: OMG! एक फ्रेम में नजर आए सचिन तेंदुलकर और उनके भाई-बहन, देखी ये तस्वीर?

ये है फिल्म की कहानी

इस फिल्म में सचिन के 'खिलाड़ी' से 'भगवान' बनने की कहानी को बखूबी दर्शाया गया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से लेकर इसी जगह पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बीच उनकी मेहनत, लगन, जज्बे और निजी जिंदगी के बारे में दिखाया गया है। यह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जिसमें किसी एक्टर ने नहीं बल्कि सचिन ने खुद भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' में प्रभास की एक्टिंग देख खो गए नवाजुद्दीन सिद्दकी

धोनी पर भी बन चुकी है बायोपिक

बता दें कि इसके पहले महेंद्र सिंह धोनी पर भी बायोपिक बन चुकी है। इसमें बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की भूमिका निभाई थी। सचिन की फिल्म में भी कई जगह धोनी समेत कई क्रिकेटर्स नजर आए हैं।

ये भी पढ़ें: अगर आप बच्चों के साथ करते है स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हो जाइये सावधान